US Masters T10 Season 2: टीम इंडिया के लीजेंड प्लेयर सुरेश रैना और हरभजन सिंह अब अमेरिका में होने वाले यूएस मास्टर्स टी10 का के दूसरे सीजन में जलवा दिखाएंगे. इस टूर्नामेंट में कई स्टार नजर आने वाले हैं.
Suresh Raina: जल्द ही यूएस मास्टर्स टी10 का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. जिसमें संन्यास ले चुके दिग्गज जलवा दिखाएंगे. खास बात ये है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर भी इस लीग में दम दिखाने को तैयार हैं. मिस्टर IPL के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज सुरेश रैना भी इस लीग से जुड़ गए हैं. उन्होंने शिकागो टीम को ज्वाइन कर लिया है. हाल में रैना ने लीजेंड्स लीग में हिस्सा लिया था. बता दें कि US टी-10 लीग का दूसरा सीजन हॉस्टन में 8 नवंबर से शुरू होगा.
सुरेश रैना के अलावा और कौन दिखेगा
इस टूर्नामेंट में शिकागो के लिए सुरेश रैना के अलावा IPL खेल चुके पार्थिव पटेल और श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज इसुरु उडाना भी खेलेंगे. रैना पहली बार शिकागो टीम का हिस्सा बने हैं.
सुरेश रैना बोले- मैं खुश हूं
यूएस टी-10 लीग में खेलने को लेकर रैना उत्साहित हैं. उन्होंने कहा ‘मैं शिकागो के प्लेयर्स का हिस्सा बनकर खुश हूं. टी-10 क्रिकेट तेजी से ग्रो कर रहा है, अमेरिका में अब वर्ल्ड कप भी हो चुका है. इसलिए यहां क्रिकेट को बढ़ावा मिलना अच्छी बात है.’
ये दिग्गज जलवा दिखाएंगे
यूएस मास्टर्स टी10 (US Masters T10) में सुरेश रैना के अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो, पाकिस्तान के स्टार बैटर शोएब मलिक, मिस्वाह-उल-हक, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह, जेम्स नीशम, एंजेलो परेरा और आरोन फिंच जैसे स्टार जलवा दिखाएंगे.
यूएस मास्टर्स टी10 (US Masters T10) की सभी टीमें
कैलिफोर्निया बोल्ट्स (California Bolts)
डेट्रायट फाल्कन्स (Detroit Falcons)
शिकागो प्लेयर्स (Chicago Players)
न्यूयॉर्क वॉरियर्स (New York Warriors)
अटलांटा राइडर्स (Atlanta Riders)
मॉरिसविले यूनिटी कैंप (Morrisville Unity Camp)