Natural Gas Price Hike: अमेरिका में नेचुरल गैस की कीमत 2022 के बाद पहली बार 6 डॉलर प्रति यूनिट से ऊपर चली गई है. देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण ठंड पड़ने से हीटिंग की मांग तेजी से बढ़ी है. वहीं सप्लाई में रुकावट आने से कीमतों में उछाल देखने को मिला है.

एशियाई बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान फरवरी डिलीवरी वाले गैस फ्यूचर्स 19 फीसदी तक चढ़कर 6.288 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट पर पहुंच गए. इससे पहले पिछले हफ्ते गैस की कीमतों में 70 फीसदी की जोरदार तेजी आई थी, जो 1990 के बाद किसी एक हफ्ते में सबसे बड़ी बढ़त मानी जा रही है.

Also Read This: India-EU Trade Deal पर बड़ा फैसला: यूरोपीय कारों पर टैरिफ घटने के संकेत, कीमतें हो सकती हैं कम

Natural Gas Price Hike
Natural Gas Price Hike

Also Read This: Pre Budget Market Strategy: बजट से पहले शेयर बाजार की रणनीति: इन स्टॉक्स पर रखें नजर, जानिए निफ्टी और बैंक निफ्टी का आउटलुक

सर्दियों के तूफान की वजह से अमेरिका में नेचुरल गैस का करीब 10 फीसदी उत्पादन बंद हो गया है. इसी दौरान हीटिंग और पावर प्लांट के लिए गैस की मांग भी बढ़ गई है. कड़ाके की ठंड ने बिजली ग्रिड पर दबाव बढ़ा दिया है और ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी प्रभावित हुआ है, जिससे हजारों फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं.

अमेरिका का सबसे बड़ा ग्रिड ऑपरेटर इस हफ्ते पावर प्लांट्स पर नेचुरल गैस की सप्लाई सुनिश्चित करने का दबाव बना रहा है. अनुमान है कि ठंड के कारण बिजली की खपत सर्दियों के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकती है.

Also Read This: भारत की धरती से यूरोपीय संघ चीफ उर्सुला वॉन का ट्रंप को सीधा मैसेज, India-EU Trade Deal पर बोलीं- ‘हम दुनिया को…’,

सर्दियों के तूफान के चलते उत्पादन में रुकावट आने से अमेरिका के लिक्विफाइड नेचुरल गैस एक्सपोर्ट प्लांट्स में गैस का फ्लो पिछले एक साल में सबसे कम हो गया है. नेचुरल गैस की कीमतें दिसंबर 2022 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. उस समय रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद रूस से सप्लाई घटने के कारण यूरोप में अमेरिकी LNG की मांग तेजी से बढ़ी थी.

आने वाले महीने की कीमतों पर दबाव इसलिए भी बढ़ा है क्योंकि फरवरी का कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को खत्म हो रहा है. इससे बाजार में लिक्विडिटी कम हो गई है. सोमवार को ओपन इंटरेस्ट 25 हजार कॉन्ट्रैक्ट से भी कम रहा, जबकि मार्च फ्यूचर्स में यह 3 लाख 40 हजार कॉन्ट्रैक्ट था. मार्च कॉन्ट्रैक्ट भी 11 फीसदी चढ़कर 3.997 डॉलर प्रति मिलियन बीटीयू पर पहुंच गया है.

Also Read This: Gold at Record High: पहली बार 5000 डॉलर के पार पहुंचा सोना, जानिए 2 साल में कितना महंगा हुआ गोल्ड