US Plane Crash Video: कजाकिस्तान और साउथ कोरिया के बाद अब अमेरिका (America) में बड़ा प्लेन हादसा हुआ है। अमेरिका साउथ कैलिफोर्निया में प्लेन क्रैश (California Plane Crash) हो गई है। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 18 घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज जारी है। विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इमारत से धुंआ निकल रहा है।

अब कश्मीर का बदलेगा नाम! यह नाम रखने की तैयारी में मोदी सरकार, Pok का नाम लिए बिना अमित शाह ने कही ये बात

पिछले 10 दिन में ये तीसरा बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले 29 दिसंबर को साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Muan International Airport) पर विमान क्रैश हो गया था। इसमें 179 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं  25 दिसंबर को कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। अजरबैजान एयरलाइंस के मुताबिक, विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। इनमें से 28 लोगों को ही जीवित बचाया जा सका था।

ममता बनर्जी के करीबी नेता की हत्या: बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, दिनदहाड़े खूनी खेल से दहला बंगाल

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में गुरुवार (2 जनवरी) की  दोपहर एक सिंगल इंजन वाला विमान एक व्यावसायिक इमारत से टकरा गया। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 18 घायल बताए जा रहे हैं। एबीसी न्यूज के अनुसार फुलर्टन पुलिस विभाग की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने कहा कि कुछ लोगों को मामूली तो कुछ को गंभीर चोट लगी है। 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और 8 का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

CM फडणवीस ने शिंदे के इस फैसले पर लगाई रोक, 2800 करोड़ के घोटाले का लग चुका है आरोप

घीय उड्डयन प्रशासन ने विमान की पहचान सिंगल-इंजन वैन के आरवी-10 के रूप में की। ऑरेंज काउंटी का प्रतिनिधित्व करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधि लू कोरेया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया कि विमान एक फर्नीचर निर्माण भवन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना डिज्नीलैंड से लगभग 6 मील दूर स्थित फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुई।

Plane Crash Video: लैडिंग के वक्त धमाके के साथ फ्लाइट के परखच्चे उड़ गए, आग का गोला बन गया विमान, 170 से ज्यादा की मौत, देखें खौफनाक वीडियो

उड़ान भरने के एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त
फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि दोपहर 2.09 बजे (स्थानीय समयानुसार) पुलिस को ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन में दुर्घटना की सूचना मिली। इसके बाद अग्निशमन दल और पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और आस-पास के दुकानों को खाली कराया। आग की वजह से एक गोदाम को नुकसान पहुंचा है,  जिसमें सिलाई मशीनें और कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m