वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके साथ ही उनके भारत में होने जा रहे G20 समिट में शामिल होने पर संशय पैदा हो गया है. समिट में पहले ही चीन और रूस के राष्ट्रपति शामिल नहीं हो रहे हैं.

यूएस व्हाइट हाउस ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि जिल को कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन का टेस्ट नेगेटिव आया है. बाइडन की 72 वर्षीय पत्नी को आखिरी बार पिछले साल अगस्त में कोविड हुआ था, जबकि राष्ट्रपति जो को आखिरी बार जुलाई 2022 में कोरोना हुआ था.

जिल बाइडन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के G20 समिट के लिए दिल्ली आने पर भी संशय हो गया है. हालांकि, इस पर व्हाइट हाउस का कोई बयान सामने नहीं आया है.