US-China tariff war: अमेरिका और चीन के बीच चल रहा टैरिफ वॉर गहराता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले अमेरिका में आयात होने वाले चीनी सामानों पर 20 फीसदी का टैरिफ लगाया था. उन्होंने अब चीन पर 34 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया, जिसके बाद चीनी सामानों पर टैरिफ 54 फीसदी हो गया है. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 34 फीसदी शुल्क लगाया है. अब ट्रंप ने चीनी आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है. ऐसे में चीनी समानों पर टैरिफ 70 फीसदी हो जाएगा.
प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा अगर चीन कल तक (8 अप्रैल 2025) उनके शुरुआती शुल्कों के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को वापस नहीं लेता है, तो वह बुधवार तक चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगा देंगे. उन्होंने कहा कि अगर जवाबी शुल्क को वापस नहीं लिया गया तो अमेरिका चीन के साथ सभी बातचीत को खत्म कर देगा.
बता दें कि चीन के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को कहा कि अमेरिका से आयातित सभी सामानों पर 10 अप्रैल से 34% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. अमेरिकी टैरिफ को चीन ने दादागिरी बताया था और कहा था कि यह न केवल अमेरिका के हितों को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि वैश्विक आर्थिक विकास, सप्लाई चैन को भी खतरे में डालेगा.
बोरीवली में दर्दनाक हादसा, 3 साल की मासूम को बस ने कुचला, मौके पर ही मासूम ने तोड़ा दम
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के 34 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को घबराहट भरा बताया. ट्रंप ने ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “चीन ने गलत कदम उठाया है. वे घबरा गए हैं. यह एक ऐसी चीज है जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते. चीन का जवाबी टैरिफ उन्हें बहुत भारी पड़ेगा.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक