US President Salary: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आज शपथ लेगें. दूसरी बार प्रेसिडेंट बन रहे ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका में राष्ट्रपति को बेहतरीन सैलरी के साथ कुछ खास सुविधाएं भी दी जाती है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दुनिया के सबसे पावरफुल नेताओं में गिने जाने वाले US प्रेसिडेंट को कितनी सैलरी और कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति को सालाना $400,000 (लगभग 3.36 करोड़ रुपये) की वेतन दी जाती है. संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनके वेतन में कोई बदलाव नहीं किया जाता. अमेरिकी राष्ट्रपति को दी जाने सैलरी 2001 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा तय किया गया था. इसके अलावा उन्हें निशुल्क रहने और यात्रा की सुविधा भी दिए जाते हैं. US प्रेसिडेंट को वेतन के अलावा कई भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलते है.
इनमें खर्चा भत्ता $50,000 (लगभग 42 लाख रुपये). यात्रा भत्ता के लिए $100,000 (लगभग 84 लाख रुपये) टैक्स-फ्री. $19,000 (लगभग 16 लाख रुपये) मनोरंजन भत्ता. इन सभी को मिलाकर अमेरिका के प्रेसिडेंट को हर साल लगभग $569,000 (लगभग 4.78 करोड़ रुपये) की कुल रकम मिलती है. हालांकि, खर्चा भत्ते में से बची हुई राशि को सरकारी खजाने में जमा करना होता है.
इसके अलावा राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में रहने की मुफ्त सुविधा मिलती है. वहीं राष्ट्रपति की खास लिमोज़ीन ‘द बीस्ट’, हेलीकॉप्टर ‘मरीन वन’ और हवाई जहाज ‘एयर फोर्स वन’ जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल करते हैं. साथ ही अमेरिका के हर नए राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस की सजावट के लिए भी अलग से $100,000 (लगभग 84 लाख रुपये) दी जाती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक