Kamala Harris Viral Video: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US President Election 2024) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच सीधा मुकाबला है। कमला हैरिस साउथ एशियन कम्युनिटी का सपोर्ट हासिल करने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय-अमेरिकी नेता अजय भुटोरिया ने हैरिस के समर्थन में एक खास कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘नाचो नाचो (Naacho Naacho)। ये गाना भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ के फेमस ट्रैक ‘नाटू नाटू’ का रीक्रिएटेड वर्जन है, जिसमें कमला हैरिस के समर्थन का मैसेज है।

VIDEO: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, हिन्दू संगठन का प्रदर्शन, पुलिस ने आधी रात को घर-घर जाकर ताला तोड़कर पत्थरबाजों को ढूंढ निकाला, 6 साजिशकर्ता समेत 33 गिरफ्तार- Stone Pelting On Ganpati Pandal

सोशल मीडिया पर ये एक क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। इसमें अमेरिका में रहने वाले NRI को लुभाने के लिए भारतीय फिल्मों के गाने का तड़का भी है। कमला हैरिस के भारतीय मूल और बॉलीवुड के कनेक्शन को दिखाते हुए ये कैंपेन सॉन्ग वोटर्स को एक भावनात्मक जोड़ से जोड़ने की कोशिश है

72 मर्दों से पत्नी का 92 बार करवाया रेप, पति हर दुष्कर्म का वीडियो शूट करने के बाद करता था ये घिनौना काम – Wife Got Raped 92 times

1.5 मिनट के इस वीडियो में कमला हैरिस के कैंपेन की झलकियों के साथ ‘हमारी ये कमला हैरिस’ के बोल भी हैं। बता दें, भुटोरिया, जो हैरिस फॉर प्रेसिडेंट की नेशनल फाइनेंस कमेटी के मेंबर हैं। उन्होंने इस गाने के जरिए करीब 50 लाख साउथ एशियन वोटर्स को एनर्जाइज करने का टारगेट रखा है। खासतौर पर मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा और एरिजोना जैसे अहम राज्यों में इसे जोर-शोर से प्रमोट किया जा रहा है।

BJP नेता की गोली मारकर हत्या, एक बदमाश ने सिर में गोली मारी, दूसरा चाकू से ताबड़तोड़ करता रहा वार- BJP Leader Shot Dead

5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव

अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। इन चुनावों में 16 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर अमेरिका के 60वें राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। दुनिया के सुपर पॉवर कहे जाना वाला देश यूएस का अगला सुप्रीम लीडर कौन होगा, इस पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H