नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से चर्चा के बाद शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की. अमेरिकी विदेश मंत्री ने चर्चा के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने और “गलत अनुमान” से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया.
अमेरिकी विदेश विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रवक्ता टैमी ब्रूस के हवाले से कहा गया है कि “विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की. विदेश मंत्री रुबियो ने जोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने और गलत अनुमान से बचने के लिए सीधे संवाद को फिर से स्थापित करने के तरीकों की पहचान करने की आवश्यकता है.”
इसमें आगे कहा गया है कि “उन्होंने भविष्य के विवादों को टालने के लिए सराकात्मक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में अमेरिकी समर्थन का प्रस्ताव रखा.”
इधर जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह अमेरिकी @सेक रुबियो के साथ बातचीत हुई.. भारत का दृष्टिकोण हमेशा मापा और जिम्मेदार रहा है और ऐसा ही रहेगा.”
रुबियो-जयशंकर की बातचीत अमेरिकी शीर्ष राजनयिक की जनरल असीम मुनीर से बातचीत के बाद हुई, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का आह्वान किया. रुबियो ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इशाक डार से भी बातचीत की, जो देश के उप प्रधानमंत्री भी हैं.
उन्होंने गुरुवार को जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी बात की. परमाणु हथियारों से लैस पड़ोसियों के बीच तनाव कम करने का अमेरिकी प्रयास उसके उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के इस बयान के बावजूद हुआ है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष “मूल रूप से हमारा कोई काम नहीं है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक