USA Airstrike on Yemen Houthis: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की चेतावनी के चंद घंटे बाद ही यमन के हूति विद्रोहियों पर अमेरिकी सेना (US Army) काल बनकर टूटी है। ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक में 24 की मौत हो गई है। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हूती विद्रोही हमले जारी रखते हैं, तो उनकी स्थिति नरक से भी बदतर हो जाएगी। हमले से संबंधित कई विडियो वायरल हुए हैं।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को रेड सी शिपिंग पर हुए हमलों के जवाब में यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अमेरिकी सेना ने हूति विद्रोहियों के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान चलाया।
बता दें कि इजराइल ने पिछले तीन हफ्तों से गाजा में किसी भी तरह की ऐड पर बैन लगा दिया है, जिसकी वजह से करीब 20 लाख लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है। हूतियों ने धमकी दी थी कि अगर बैन नहीं हटा, तो वह लाल सागर में फिर से हमले शुरू करेंगे, जिसके बाद ट्रंप ने यमन पर हमले के आदेश दिए हैं।
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने इन हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि शायद ये हमले हफ्तों तक जारी रह सकता है। गौरतलब है कि ट्रंप के जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हमला है। ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब अमेरिका तेहरान पर आर्थिक दबाव बढ़ा रहा है और उसे अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत के लिए राजी करने की कोशिश कर रहा है।
दिसंबर में किया था आखिरी हमला
बता दें कि यमन के हूतियों ने लाल सागर में आखिरी हमला दिसंबर में किया था। गाजा में संघर्ष विराम के बाद हूतियों ने अपने हमले रोक दिए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन हमलों का आदेश देते हुए कहा कि यह हूती हमलों को रोकने के लिए है, साथ ही व्हाइट हाउस प्रशासन ने भी संकेत दिए हैं कि यह एक लंबा अभियान हो सकता है।
व्हाइट हाउस की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हमलों से पहले, सालाना 25 हजार शिप लाल सागर से गुजरते थे। अब यह संख्या घटकर 10 हजार रह गई है, इसलिए जाहिर है, यह राष्ट्रपति की इस अवधारणा को खारिज करता है कि वास्तव में कोई भी इस क्षेत्र से नहीं गुजरता है। प्रेस रिलीज में 2023 से अब तक अमेरिकी वाणिज्यिक जहाजों पर 145 बार हमला किया गया है और आखिरी हमला दिसंबर में हुआ था, जोकि ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले है।
गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक