US Stock Market Update: गुरुवार को एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली. निवेशक बैंक ऑफ कोरिया के ताजा पॉलिसी फैसले पर करीबी नजर बनाए हुए थे, जहां सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों को 2.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा. इस फैसले के बाद दक्षिण कोरियाई बाजारों में हल्की तेजी आई, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स तेज गिरावट के साथ बंद हुआ.
Also Read This: Yajur Fibres IPO Listing: आईपीओ के लिए रेड लाइन बड़ी संकट, कंपनी को हर लॉट पर 33,400 का झटका

US Stock Market Update: एशियाई बाजारों में गुरुवार का ट्रेडिंग सेशन दबाव में रहा. निवेशकों का मुख्य फोकस दक्षिण कोरिया के सेंट्रल बैंक की पॉलिसी पर था, जहां बैंक ऑफ कोरिया (BoK) ने ब्याज दरों को 2.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया. यह फैसला रॉयटर्स के सर्वे में जताई गई उम्मीदों के अनुरूप ही रहा.
Also Read This: Yajur Fibres IPO Listing: आईपीओ के लिए रेड लाइन बड़ी संकट, कंपनी को हर लॉट पर 33,400 का झटका
BoK ने कहा कि कोरियाई वॉन की हालिया कमजोरी के चलते पॉलिसी में ढील देने की गुंजाइश कम हो गई है. इस फैसले के बाद कोस्पी इंडेक्स 0.57 प्रतिशत चढ़ा, जबकि कोस्डैक लगभग सपाट रहा. वहीं, कोरियाई वॉन करीब 0.2 प्रतिशत कमजोर होकर 1,466.6 प्रति डॉलर पर आ गया.
जापानी बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला. निक्केई 225 इंडेक्स में 1.50 प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की गई, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. निवेशक जापानी येन की कमजोरी को लेकर चिंतित नजर आए. हालांकि, जापानी येन मामूली रूप से मजबूत होकर 158.34 के स्तर पर पहुंच गया.
हालिया गिरावट के बाद बाजार की नजर इस बात पर भी टिकी है कि क्या जापानी अधिकारी करेंसी बाजार में हस्तक्षेप करेंगे.
Also Read This: Yajur Fibres IPO Listing: आईपीओ के लिए रेड लाइन बड़ी संकट, कंपनी को हर लॉट पर 33,400 का झटका
ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग का हाल
ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, हांगकांग बाजार में दबाव देखने को मिला. हैंग सेंग इंडेक्स 0.66 प्रतिशत गिर गया. एक प्रमुख शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिससे उसकी कीमत 21 प्रतिशत तक गिर गई. ट्रेडिंग बंद होने तक यह शेयर 17.2 प्रतिशत नीचे रहा और हैंग सेंग इंडेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाला शेयर बन गया.
टोयोटा इंडस्ट्रीज में आई तेजी
टोयोटा ग्रुप से सकारात्मक खबर सामने आई. टोयोटा मोटर्स ने टोयोटा इंडस्ट्रीज को खरीदने के लिए अपना ऑफर बढ़ाकर 18,800 येन प्रति शेयर कर दिया है. इस ऐलान के बाद टोयोटा इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5.8 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.
Also Read This: India Inflation Data Update: थोक महंगाई ने तोड़े रिकॉर्ड, खाने-पीने की चीजें महंगी, जानिए डिटेल्स…
दबाव में अमेरिकी बाजार भी
रातभर की ट्रेडिंग में अमेरिकी शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन दबाव में रहे. S&P 500 इंडेक्स 0.53 प्रतिशत गिरकर 6,926.60 पर बंद हुआ. डॉव जोन्स 42.36 अंक गिरकर 49,149.63 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक कंपोजिट में 1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 23,471.75 पर बंद हुआ.
टेक सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला. ब्रॉडकॉम के शेयर 4 प्रतिशत टूटे, जबकि Nvidia और माइक्रोन के शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने कस्टम एजेंटों को Nvidia H200 चिप्स की एंट्री रोकने के निर्देश दिए हैं, जिससे बाजार की धारणा और कमजोर हुई.
Also Read This: Vedanta Share Price: वेदांता लिमिटेड ने छुआ हाई लेवल, आज भी जोरदार तेजी, जानिए टारगेट
आज भारतीय शेयर बाजार क्यों बंद है?
आज मुंबई में BMC चुनावों के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद हैं. BSE और NSE ने आज के लिए बाजार में छुट्टी घोषित की है. चूंकि दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों का मुख्यालय मुंबई में स्थित है, इसलिए सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए आज ट्रेडिंग सस्पेंड की गई है.
Also Read This: RailOne App Discount Offer: रेल यात्रियों के लिए आज से टिकट बुकिंग पर बंपर ऑफर, जानिए कितने प्रतिशत तक की छूट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


