US Strikes On Venezuela: वेनेजुएला पर अमेरिका का कब्जा हो गया है। राजधानी कराकस पर किए गए अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ने खुद वेनेजुएला राष्ट्रपति मादुरो के गिरफ्तार करने की फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर इसका ऐलान किया। त्सवीर में मादुरो के हाथों में हथकड़ी और आंखों पर पट्टी बंधी है। हालांकि पकड़कर न्यूयॉर्क लाने के बाद वेनेजुएला राष्ट्रपति मादुरो की कई फोटो और वीडियो सामने आए हैं। इसमें मादुरो के हाथों में हथकड़ी लगी हुई है। वो कुर्सी पर बैठे हुए हैं। उनके पीछे अमेरिकी सैनिक हैं और मादुरो थम्स-अप का इशारा कर रहे हैं।

इधर  उधर, लैटिन अमेरिका, यूरोप, रूस और चीन समेत कई देशों ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमलों की निंदा की और तनाव कम करने की अपील की। वहीं, कराकस में अमेरिकी हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत की भी खबरें सामने आ रही हैं।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को 4 जनवरी की आधी रात अमेरिका लाया गया। अमेरिकी सेना का विमान न्यूयॉर्क के स्टुअर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस पर उतरा। मादुरो को कड़ी सुरक्षा के बीच प्लेन से उतारा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक दर्जन से ज्यादा फेडरल एजेंट्स उन्हें घेरे हुए थे, जबकि कुल मिलाकर तीन दर्जन से अधिक अमेरिकी फेडरल एजेंट्स रनवे पर मौजूद थे. वे नीले रंग की जैकेट थे, उनका मुंह ढंका हुआ था। मादुरो और उनकी पत्नी को बेस पर बने हैंगर में रखा गया, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई।

30 मिनट में पूरा हुआ ऑपरेशन

एक लंबे ऑपरेशन के बाद 30 मिनट के अंदर ही मादुरो को पकड़ लिया गयाष इस ऑपरेशन की प्लानिंग लंबे समय से चल रही थी। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, एब्सोल्यूट रिजॉल्व नामक इस अभियान की योजना और अभ्यास कई महीनों से किया जा रहा था. अभियान शुरू होते ही यह 30 मिनट से भी कम समय में पूरा हो गया और कुछ ही घंटों के अंदर निकोलस मादुरो का शासन समाप्त हो गया।

मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की ओर से रात करीब 10:46 बजे (ईटी) मिशन को मंजूरी दिए जाने के बाद यह अभियान रातोंरात शुरू किया गया। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी बलों ने सही मौसम का इंतजार करते हुए कई दिनों तक कार्रवाई रोके रखी और तब तक आगे नहीं बढ़े, जब तक बादल इतने नहीं छंट गए कि विमान सुरक्षित रूप से उड़ान भर सकें। हेलिकॉप्टरों ने पहचान से बचने के लिए पानी की सतह के बेहद नजदीक उड़ान भरी। जबकि ऊपर से अमेरिकी विमानों ने सुरक्षा कवच दिया। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी बलों की ओर से वेनेजुएला की वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय किए जाने के बाद 150 से अधिक अमेरिकी विमान देश के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुए। इसी दौरान, आर्मी डेल्टा फोर्स के कमांडो को उस सैन्य अड्डे तक हवाई मार्ग से पहुंचाया गया, जहां मादुरो ठहरे हुए थे।

मादुरो और पत्नी को कैसे पकड़ा?

टीम ने स्टील के दरवाजों को तोड़ते हुए मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस तक उस समय पहुंच बना ली, जब वो सुरक्षित सेफ रूम में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिए गए। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने उस पल का जिक्र किया। उन्होंने कहा, वो किसी सुरक्षित जगह तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था। वो दरवाजा बहुत मोटा था, बहुत भारी था, लेकिन, वो उस दरवाजे तक पहुंच नहीं सका. वो दरवाजे तक तो पहुंच गया, लेकिन उसे बंद नहीं कर पाया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी बलों के पास विशाल ब्लोटॉर्च मौजूद थे, ताकि जरूरत पड़ने पर मजबूत स्टील को काटा जा सके। राजधानी में कम से कम सात विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m