US-Syria Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह कब और किसे क्या कह दें उनका कोई भरोसा नहीं होता। कुछ इसी तरह का वाकया ट्रंप ने सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा (Ahmed al-Sharaa) के साथ किया है। दरअसल अमेरिका दौरे पर पहुंचे सीरियाई राष्ट्रपति (Syrian President) से ट्रंप सवाल कर बैठे कि आपकी कितनी बेगम हैं…? इसके बाद व्हाइट हाउस (White House) लोगों की ठहाकों से गूंज था। व्हाइट हाउस में ठहाकों की गूंज का वीडियो भी सामने आया है।
10 नवंबर को अमेरिका दौरे पर पहुंचे सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरा का स्वागत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किया। यह पहली बार था, जब कोई सीरियाई राष्ट्राध्यक्ष 1946 में फ्रांस से देश को आजादी मिलने के बाद व्हाइट हाउस में आया हो। हालांकि ट्रंप और अल-शरा की यह मीटिंग अब कूटनीतिक महत्व से ज्यादा एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में है। वीडियो में ट्रंप सीरियाई राष्ट्रपति को परफ्यूम भेंट करते दिख रहे हैं और तभी मुस्कुराकर पूछ लेते हैं- ‘आपकी कितनी बीवियां हैं?
वीडियो में ट्रंप अल-शरा को अपनी ‘विक्ट्री’ परफ्यूम लाइन की बोतल देते दिख रहे हैं। वह खुद पर और फिर अल-शरा पर परफ्यूम स्प्रे करते हुए कहते हैं, ‘यह सबसे बेहतरीन खुशबू है। यह दूसरी बोतल आपकी पत्नी के लिए। फिर मुस्कुराते हुए वह सीरियाई राष्ट्रपति से पूछते हैं, ‘आपकी कितनी बीवियां हैं… एक?’ अल-शरा इस सवाल पर थोड़ा हकबकाते हुए जवाब देते हैं, ‘एक’। उनका जवाब पर ट्रंप और व्हाइट हाउस के अधिकारियों में ठहाका गूंज उठता है। ट्रंप फिर चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘आप लोगों के साथ तो कभी पता नहीं चलता!
मीटिंग में दोनों ने अमेरिका और सीरिया के बीच संबंध मजबूत करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। अल-शरा ने अमेरिका-नीत उस गठबंधन में शामिल होने का वादा किया, जो आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में मददगार होगा।
कभी अल-शरा पर अमेरिका ने घोषित किया था 10 मिलियन डॉलर का इनाम
सीरिया के 43 वर्षीय राष्ट्रपति अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल-जुलानी के नाम से भी जाना जाता है। कभी अल-कायदा के कमांडर हुआ करते थे। अमेरिका ने उन्हें आतंकी घोषित किया था और उनके सिर पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। अब ट्रंप और अल-शरा की इस मुलाकात को वैश्विक कूटनीति में एक बड़ा कदम माना जा रहा है और एक अकल्पनीय स्थिति करार दिया जा रहा है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में अहमद अल-शरा ने अपने अतीत पर बात करते हुए कहा कि अल-कायदा से मेरा जुड़ाव पुरानी बात है। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सोमवार की मीटिंग में इसकी चर्चा नहीं हुई। ट्रंप ने कहा, ‘मेरा अल-शरा से अच्छा तालमेल है और मुझे विश्वास है कि वह अपना काम अच्छे से करेंगे।
बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर राष्ट्रपति बने हैं अल-शरा
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में अल-शरा के नेतृत्व वाले सुन्नी विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने सीरिया के शिया राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था।असद सरकार पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप थे, जिसके कारण अमेरिका ने सीरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे। अल-शरा अब उन प्रतिबंधों को स्थायी रूप से हटवाने की कोशिश में लगे हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

