US Tariff On India: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन (John Bolton) ने भारत पर 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लगाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लताड़ लगाई है। जॉन बोल्टन ने ट्रंप की भारत पर लागू किए गए टैरिफ नीति की तीखी आलोचना करते हुए भारत को नाराज़ करने और द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि यब अमेरिका की एक बड़ी भूल है। इस टैरिफ की वजह से दोनों देशों के बीच भरोसे को झटका लगा है।
दिलचस्प बात यह है कि बोल्टन ने अपने बयान में पाकिस्तान का भी ज़िक्र किया। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि पीएम मोदी ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए दो बार नामांकित करने की पेशकश कर सकते हैं।
बता दें कि जून में पाकिस्तान सरकार ने औपचारिक रूप से 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप के नाम की सिफारिश की थी। पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में डोनाल्ड ट्रंप की निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप की अहम भूमिका रही। हालांकि, भारत ने इस बात को सरासर खारिज किया है कि भारत-पाकिस्तान के सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका रही है।
ट्रंप का बचाव और भारत पर आरोप
ट्रंप ने अपने टैरिफ से जुड़े फैसले का बचाव करते हुए दावा किया कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है और उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुनाफे पर बेच रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि भारत को इस बात की परवाह नहीं है कि यह पैसा रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस को मजबूत कर रहा है। वहीं बोल्टन ने कहा कि चीन भी रूसी तेल खरीद रहा है, लेकिन बीजिंग पर इस तरह के टैरिफ या द्वितीयक प्रतिबंध नहीं लगाए गए।
मीडिया और आलोचकों पर ट्रंप के हमले
ट्रंप ने अलास्का में पुतिन के साथ होने वाली बैठक की कवरेज को लेकर मीडिया पर हमला किया और तंज कसा कि अगर उन्हें रूस से मास्को और लेनिनग्राद भी मिल जाएं तो भी मीडिया उनकी आलोचना करेगा। उन्होंने जॉन बोल्टन को मूर्ख बताते हुए उनके बयानों को खारिज किया।
दरअसल अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसमें से 25 फीसदी 7 अगस्त को लागू हो चुका है। दूसरा 25 फीसदी रूस से तेल खरीदने पर लगाया गया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा।
यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक