Shashi Tharoor On Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ (50% tariff) लगा दिया है। इसी से साथ ही सेकेंडरी टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है। ट्रंप की इस धमकी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी डोनाल्ड ट्रंप को क्लियर मैसेज दे दिया है। शशि थरूर ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिका ने हम पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है तो हमें भी 50 प्रतिशत टैरिफ ही लगाना चाहिए। ऐसा नहीं है कि कोई भी देश हमें ऐसे धमकी दे सके।

कांग्रेस सांसद ने ने ट्रंप के फैसले पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या वो हमारे रिश्तों वैल्यू नहीं करते और अगर वो नहीं करते तो हम भी क्यों करें। सिर्फ ट्रेड के चक्कर में क्यों रिश्ते खराब करने की कोशिश हो रही है। हमारी तरफ से रिश्ते खराब नहीं हो रहे, अमेरिकी की तरफ से हो रहे।

थरूर ने आगे कहा कि भारतवासी वहां रह रहे हैं वो आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि इसका असर तो पड़ेगा ही क्योंकि उनके साथ हमारे 90 बिलियन डॉलर के ट्रेड है और अगर हर चीज 50% महंगी होगी तो खरीदने वाले भी सोचेंगे की भारतीय चीज़ों को क्यों खरीदे।

शशि थरूर का ट्रंप के फैसले पर पलटवार
कांग्रेस संसद ने ट्रंप के फैसले पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या वो हमारे रिश्तों वैल्यू नहीं करते और अगर वो नहीं करते तो हम भी क्यों करें। भारतवासी वहां रह रहे हैं वो आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि इसका असर तो पड़ेगा ही क्योंकि उनके साथ हमारे 90 बिलियन डॉलर के ट्रेड है और अगर हर चीज 50% महंगी होगी तो खरीदने वाले भी सोचेंगे की भारतीय चीज़ों को क्यों खरीदे?

अमेरिकन निर्यात पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए-थरूर
शशि थरूर  ने कहा कि अगर ऐसे वो करेंगे तो हमें भी अमेरिकन निर्यात पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए। ऐसा नहीं है कि कोई भी देश हमें ऐसे धमकी दे सके। वहीं दूसरी ओर भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने उन कदमों के लिए भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाए हैं, जो कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में उठा रहे हैं। भारत ने अमेरिका के इस निर्णय को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अव्यवहारिक बताया है और स्पष्ट किया है कि देश अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

27 अगस्त से भारत पर लागू होगा 50% टैरिफ

बता दें कि बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार देर शाम भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने इससे जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए। यह आदेश 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप के इस फैसले के बाद भारत पर अमेरिका अब कुल 50% टैरिफ लगा चुका है। हालांकि इस ऐलान के चंद घंटे बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर और भी “सेकेंडरी सैंक्शन” (Secondary Sanctions) लगाने के संकेत दिए हैं। भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ भार पर पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि अभी तो शुरुआत है, आगे-आगे देखिए क्या होता है। आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। आपको कई सेकेंडरी सैंक्शन देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m