Minneapolis School Firing Case: अमेरिका (US Terror Attack) के मिनियापोलिस में कैथोलिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले में 2 बच्चों की मौत हो गई है। हमले के बाद आतंकी ने खुद की बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आतंकी की पहचान 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन के रूप में हुई है। उसके पास से एक राइफल, एक शॉटगन और एक पिस्तौल बरामद किया गया है। अब उसके डिलीट हो चुके यूट्यूब चैनल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसकी बंदूकों पर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने और ‘Nuke India’ मतलब भारत पर परमाणु बम गिराओ जैसे शब्द लिखे हुए थे।
रॉबिन वेस्टमैन नाम के हमलावर ने एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में रंगीन कांच की खिड़कियों से गोलीबारी की, जब छात्र मास प्रेयर में हिस्सा ले रहे थे। वेस्टमैन, जो महिला के रूप में पहचाने जाने से पहले रॉबर्ट नाम से जाना जाता था, एक पूर्व छात्र था। स्कूल में हुई फायरिंग की वारदात में ‘सुसाइड’ करने से पहले हमलावर ने दो बच्चों की हत्या कर दी थी, जबकि हमले में 17 अन्य घायल हुए हैं।
वेस्टमैन ने हमले के लिए जिस राइफल का इस्तेमाल किया था, उस पर ’60 लाख पर्याप्त नहीं थे’ लिखा था, जो एक यहूदी-विरोधी मुहावरा था। इसका मतलब था कि नरसंहार के दौरान 60 लाख यहूदियों की हत्या पर्याप्त नहीं थी। धुएं के ग्रेनेड जैसी दिखने वाली एक बंदूक पर ‘यहूदी गैस’ भी लिखा था।
गन पर भारत और इजरायल विरोधी नारे
लॉरा लूमर ने मास किलिंग में इस्तेमाल किए गए हथियारों की तस्वीरों के साथ एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मिनेसोटा के हमलावर ने अपनी बंदूक पर माशाअल्लाह और Nuke India लिखा हुआ था। उसने यह भी लिखा था कि ‘इजरायल की शिकस्त’ चाहिए। यह साफ तौर पर भारत-विरोधी और यहूदी-विरोधी इस्लामी प्रोपेगेंडा से प्रभावित था। इल्हान उमर के जिले में रहने वाले इस तरह के व्यक्ति को कैथोलिकों को मारते देखना वास्तव में कोई हैरानी की बात नहीं है। यह लाल-हरे गठबंधन का एक और उदाहरण है।
क्या है Nuke India का मतलब?
शूटर की बंदूकों पर न्यूक इंडिया और माशा अल्लाह लिखा था। शूटर की बंदूक की मैगजीन पर ट्रंप को लेकर भी शब्द लिखे गए थे। इसमें लिखा था कि ‘डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो इसके साथ ही इजरायल का पतन होना चाहिए जैसे मैसेज भी लिखे थे। Nuke India का अर्थ है इंडिया पर न्यूक्लियर अटैक करो। माना जा रहा है कि किसी कट्टरपंथी इस्लामिक विचारधारा से प्रभावित था शूटर।
हमले से पहले पोस्ट किया वीडियो
हमले से पहले वेस्टमैन ने अपने नाम से यूट्यूब चैनल पर वीडियो डाले थे। वीडियो में उसने राइफल, शॉटगन और पिस्टल जैसे हथियारों का जखीरा दिखाया था। उसने कहा कि यह छोटा हथियार मेरे लिए है, अगर जरूरत पड़ी तो इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं हथियारों पर लिखे नारे उसकी कट्टर मानसिकता को उजागर करते हैं। वीडियो में उसने दो जर्नल का जिक्र किया, जिसमें एक 60 पन्नों का और दूसरा 150 पन्नों का था, जो पूरी तरह सिरिलिक भाषा में लिखा था। अधिकारियों का मानना है कि यह जर्नल उसकी हिंसक विचारधारा और नफरत का सबूत है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक