US Terror Attack Video: अमेरिका (America) में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स (New Orleans) की बॉर्बन स्ट्रीट (Bourbon Street) पर नए साल का जश्न मना रहे लोगों को आतंकवादी ने अपना निशाना बनाते हुए पहले तो ट्रक से रौंदा फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 30 से ज्यादा घायल हुए है। जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया। नरसंहार करने वाला US आर्मी का ही पूर्व सैनिक (US Army soldier) निकला है। हमलावर की पहचान शम्सुद दीन जब्बार के रूप में हुई है। वह अमेरिका में ही जन्मा है। उसके पास से ISIS का झंडा भी मिला है।

‘मैं तो बदला चुका रहा हूं…’ डिप्टी सीएम बनने पर एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, CM नहीं बनाए जाने पर दिया बड़ा बयान

एफबीआई ने इस हमले को आतंकवादी हमला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं अमेरिका आतंकी हमले का वीडियो भई सामने आया है। इसमें आरोपी आतंकी नरसंहार करने पर आमादा दिख रहा है।

हॉर्न बजाने पर ‘जल उठा जलगांव’…, नए साल के पहले दिन ही जमकर बवाल, दो गुटों के बीच पथराव, मंत्री के परिवार को ले जा रही थी गाड़ी- Jalgaon Clash

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिकनरसंहार पर आमादा हमलावर ने भीड़ की ओर अपना वाहन मोड़ दिया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया। हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। शहर की मेयर लाटोया कैन्ट्रेल ने प्रतिष्ठित बॉर्बन स्ट्रीट पर तड़के हुए हमले को “आतंकवादी हमला” बताया। पुलिस प्रमुख ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि हमलावर हमले को अंजाम देने के लिए नरसंहार करने पर आमादा था।

Delhi Suicide: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसी आत्महत्या, रेस्टोरेंट कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो जारी कर लगाई फांसी, पत्नी पर लगाए सनसनीखेज आरोप, चल रहा था तलाक का केस

शुगर बाउल के आयोजन से कुछ घंटे पहले किया हमला

आरोपी ने अपने सफेद पिकअप ट्रक को भीड़ में घुसा दिया, बाहर निकला और पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने उसे मार गिराया। इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। यह हमला शुगर बाउल के आयोजन से कुछ घंटे पहले हुआ। शुगर बाउल एक वार्षिक कॉलेज फुटबॉल खेल है, जिसमें नए साल के दिन भारी भीड़ और बड़ी संख्या में टेलीविजन दर्शक जुटते हैं. इससे भय और बढ़ गया है।

Drink And Drive Cases: नए साल के जश्न में ‘जाम छलकाना’ पड़ा महंगा, ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में पुलिस ने इतने लोगों का काटा चालान, उतर गया पूरा नशा

Nandi Suicide Video: छत से कूदकर ‘नंदी’ ने किया सुसाइड? सामने आया खौफनाक वीडियो, लोग बोले- कयामत आने वाली है

हमलावर की पूर्व पत्नी ने खोले कई राज!

हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार ने दो शादियों की थी और बाद में दोनों बीवियों से उसका तलाक हो गया था। उसकी एक बीवी ने बताया कि जब्बार ने इस्लाम कबूल कर लिया था और वह कुछ समय से सनकी की तरह बर्ताव करने लगा था। वह जिस ट्रक में सवार था, उस पर आतंकी संगठन आईएसआईएस का झंडा लगा था और उसमें संभावित विस्फोटक रखे हुए थे। इसके साथ ही ये भी पता चला कि भीड़ को कुचलने के लिए उसने जिस ट्रक का इस्तेमाल किया था, उसे टुरो नाम की एक रेंटल व्हिकल ऐप से किराए पर लिया गया था।

हमला नहीं करेंगे बर्दाश्त: बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि मुझे लगातार इस भयावह घटना के बारे में बताया गया है। जांच में एफबीआई प्रमुख भूमिका निभा रही है और इस घटना की जांच आतंकवाद के रूप में कर रही है। मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करता हूं जो बस छुट्टी मना रहे थे। अमेरिका में किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर कोई हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।

दिव्यांग युवती को किडनैप कर बेचा और फिर बार-बार किया रेप…, उसकी दास्तां सुनकर पुलिस भी हो गई भावुक- Gurugram Rape Case

LGBTQ पार्टियों के लिए जाना जाता है बॉर्बन स्ट्रीट

बॉर्बन स्ट्रीट पर कई बार और रेस्तरां हैं। यह इलाका LGBTQ पार्टियों के लिए चर्चित है और इस इलाके को समलैंगिक समुदाय का दिल कहा जाता है। बुधवार को नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां LGBTQ समुदाय के कई लोग पहुंचे थे।

बाइक समेत कुएं में कूदा युवक, बचाने पहुंचे 4 लोगों ने भी गंवाई जान, ये है पूरा मामला

ISIS का लिंक मिलने से अमेरिका की बढ़ी चिंता

 हैरान करनी वाली बात ये है कि आरोपी शम्सुद दीन जब्बार ने अमेरिका सेना में भी काम किया है। जांच एजेंसिया हमले के दूसरे पहलुओं की जांच कर रही हैं। FBI को हमलावर का ISIS से भी लिंक मिला हैं, जिसके बाद अमेरिका में बढ़ती ISIS की पकड़ पर चिंता बढ़ गई है। न्यू ऑर्लिन्स की बॉर्बन स्ट्रीट में हुए हमले के बारे में जानकारी देते हुए FBI ने बताया कि हमलावर द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन में इस्लामिक स्टेट समूह का झंडा बरामद किया गया है। इसके बाद हमारी टीम ने आरोपी के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी है। साथ ही हमलावर के संभावित सहयोगियों की भी जांच की जा रही है।

‘शराबियों’ से नए साल में मुंबई पुलिस का भरा खजाना, पहले ही दिन इतने लोगों का कटा चालान कि हो गई बल्ले-बल्ले

7 दिन पहले जर्मनी में भी हुआ था ऐसा हमला

इससे पहले 25 दिसंबर को जर्मनी में भी ऐसा ही हमला हुआ था। एक सऊदी डॉक्टर ने मैगडेबर्ग शहर के मार्केट में लोगों पर कार चढ़ा दी थी। घटना में 5 की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

SUCHIR BALAJI: AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की अमेरिका में मौत पर मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ये सुसाइड नहीं मर्डर, FBI करे जांच

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m