US-Venezuela Dispute: अमेरिका और वेनेजुएला में तनाव बढ़ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को धमकी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अपराधियों और पागलों को वापस बुलाने की चेतावनी दी है। बकायदा इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सख्त संदेश भिजवाया है। यूएस राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मादुरो ने इसके लिए इनकार किया तो उन्हें इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
बता दें कि हाल की समय में वेनेजुएला और अमेरिका के बीच कैरेबियाई क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार (13 सितंबर 2025) को पांच अमेरिकी F-35 लड़ाकू विमानों को प्यूर्टो रिको के सीबा स्थित पूर्व रूजवेल्ट रोड्स सैन्य अड्डे पर उतरते देखा गया। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आदेश के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ व्यापक अभियान के तहत 10 स्टील्थ फाइटर जेट्स तैनात करने के निर्देश दिए थे।
डोनाल्ड ट्रंप का क्लीयर मैसेज
प्यूर्टो रिको, जो अमेरिका से जुड़ा हुआ इलाक है. ये वेनेजुएला से लगभग 937 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हाल के दिनों में इस ठिकाने पर हेलीकॉप्टर, ऑस्प्रे विमान, अन्य ट्रांसपोर्ट विमान और सैनिकों की मौजूदगी भी देखी गई है. इस कदम से क्षेत्र में सैन्य तनाव और बढ़ गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यह स्पष्ट कर दिया था कि अमेरिका ड्रग कार्टेल्स और नार्कोट्रैफिकिंग को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा मानता है. इसी रणनीति के तहत उन्होंने पेंटागन को आदेश दिया कि क्षेत्र में 10 F-35 जेट्स तैनात किए जाएं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक