US-Venezuela Tension: अमेरिका कभी भी वेनेजुएला पर हमला कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) पर करोड़ों डॉलर का इनाम रखा है, वो उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेनेजुएला पर हमला करने के लिए अमेरिका ने कैरेबियन सागर में सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर ‘यूएसएस जेराल्ड फोर्ड’ को भेजा है। इस पर 5000 सैनिक और 75 जेट तैनात है।

बता दें कि अमेरिका के आठ युद्धपोत पहले से ही करीब 6,000 नाविक और मरीन इस क्षेत्र में तैनात हैं और अब यूएसएस गेराल्ड फोर्ड और उसके स्ट्राइक ग्रुप को भेजा जा रहा है। जिसमें पांच विध्वंसक युद्धपोत, 4,500 अतिरिक्त कर्मी भी शामिल होंगे। यह एयरक्राफ्ट कैरियर वर्तमान में भूमध्य सागर में है।

अमेरिका का यह कदम न सिर्फ वेनेजुएला बल्कि पूरे लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव को और भड़का सकता है। यह तैनाती डोनाल्ड ट्रंप की कैरेबियन क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति बढ़ाने की योजना का हिस्सा है, जिसमें 8 अतिरिक्त युद्धपोत, 1 परमाणु पनडुब्बी और एफ-35 लड़ाकू विमान शामिल हैं। विश्लेषकों का कहना है कि यह कदम क्षेत्र में अमेरिकी इरादों को लेकर चिंताएं बढ़ा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला अमेरिकी प्रशासन लंबे समय से निकोलस मादुरो के नेतृत्व वाली वेनेजुएलाई सरकार पर लंबे समय से मादक पदार्थों के तस्करों को शरण देने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाता रहा है।

एयरक्राफ्ट कैरियर की तैनाती क्या बोला पेंटागन

इधर पेंटागन के प्रवक्ता सीन पर्नेल ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘यूएसएस साउथकॉम क्षेत्र में बढ़ी हुई अमेरिकी सैन्य उपस्थिति से हमारी क्षमता में वृद्धि होगी ताकि हम उन अवैध गतिविधियों का पता लगा सकें। उन्हें रोक सकें और समाप्त कर सकें जो अमेरिका की सुरक्षा और पश्चिमी गोलार्ध की स्थिरता को खतरे में डालती हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि एयरक्राफ्ट कैरियर कब लैटिन अमेरिका पहुंचेगा। कुछ दिनों पहले तक ‘यूएस जेराल्ड फोर्ड’ यूरोप में जिब्राल्टर की खाड़ी से गुजर रहा था।

यूएसएस जेराल्ड फोर्ड पर 75 फाइटर जेट तैनात

यूएसएस जेराल्ड फोर्ड अमेरिका का सबसे नया और दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर है, जिस पर 5,000 से अधिक नाविक और 75 फाइटर जेट तैनात हैं। इस साल सितंबर की शुरुआत से अब तक अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में कथित ड्रग जहाजों पर 10 हवाई हमले किए हैं, जिनमें करीब 40 लोग मारे गए। पेंटागन ने इन अभियानों के बारे में बहुत कम जानकारी दी है, लेकिन यह पुष्टि की है कि मारे गए कुछ लोग वेनेजुएला के थे। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बार-बार आरोप लगाया है कि अमेरिका उन्हें सत्ता से हटाने की साजिश रच रहा है।

वहीं वॉशिंगटन ने अगस्त में मादुरो की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वाले को मिलने वाले इनाम को दोगुना करते हुए 5 करोड़ डॉलर कर दिया था। अमेरिका ने मादुरो पर ड्रग ट्रैफिकिंग और अपराधी गिरोहों से संबंध के आरोप लगाए हैं, जिन्हें मादुरो खारिज करते हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m