आगरा. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस आज आगरा दौरे पर आ रहे हैं. वे सुबह 9:25 बजे पत्नी ऊषा, 3 बच्चे विवेक, इवान, मीराबेल के साथ आएंगे. जो करीब तीन घंटे आगरा में रहेंगे. उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं. ताजमहल के 12 KM के रास्ते में ये सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस बीच वेंस भारत की संस्कृति और कला से भी रूबरू होंगे.

वहीं वेंस के स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी आगरा पहुंचेंगे. वे खेरिया एयरपोर्ट पर 8:30 बजे पहुंचेंगे. वहीं उपराष्ट्रपति वेंस 9:15 बजे आगरा पहुंचेंगे. यहां पर ताजमहल को देखने के बाद वे 9.35 को लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत, पत्नी के साथ कर रहे थे घुड़सवारी, आतंकी ने नाम पूछा फिर सिर पर मार दी गोली
बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का प्लेन सोमवार को सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चों- इवान, विवेक और मिराबेल भी भारत आए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया था. एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया. इसके बाद वेंस परिवार दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गया और वहां करीब 1 घंटे तक रुका था.
दिल्ली पहुंचते ही 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी और जेडी वेंस के बीच मुलाकात हुई थी. पीएम मोदी ने वेंस की पत्नी और बच्चों से भी मिले थे. वेंस परिवार के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी तस्वीरों में वेंस के बच्चे बंदगला सूट और नेहरू जैकेट पहने दिख रहे हैं, जबकि वेंस की बेटी मीराबेल ने गोल्डन फ्रॉक पहनी हुई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें