JD Vance Taj Mahal Visit. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) परिवार सहित आगरा पहुंचे. जेडी वेंस के आगरा पहुंचने पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वेंस ताजमहल की ओर रवाना हुए. ताजमहल पहुंचकर उन्होंने विजिटर्स बुक में लिखा कि ताजमहल वास्तव में अद्भुत है. ताजमहल परिसर में पहुंचते ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई दी. ताजमहल देखने के बाद उन्होंने पत्नी और बच्चों के साथ फोटो खिंचाए. इसके अलावा उन्होंने मुख्य गुम्मद पर गढ़ी पच्चेकारी की जानकारी ली. इन सबके बाद वे खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए.

उपराष्ट्रपति वेंस का यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला माना जा रहा है. उनके ताजमहल पहुंचने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर ताजमहल को दोपहर तक के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस यानी जेडी वेंस 32 कारों के काफिले के साथ आगरा पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : रायबरेली के लाल ने किया कमाल : UPSC में 73वीं रैंक हासिल कर बने IAS, जानिए शिवम सिंह के संघर्ष की कहानी

अमेरिकी कमांडो और भारतीय सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से उनकी सुरक्षा संभाली है. वेंस के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक 12 किलोमीटर लंबे रूट पर 5000 से ज्यादा स्कूली बच्चों और मयूर नृत्य मंडलियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई थी. यह दौरा भारत-अमेरिका के बीच मजबूत होते सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों का प्रतीक है.