दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से पूरी दुनियाभर के लोग परेशान हैं। उधर अमेरिका और चीन इसको लेकर आपस में भिड़ गए हैं। दोनों देशों में तनाव चरम पर है।
कोरोना वायरस से एक तरफ पूरी दुनिया जूझ रही है। दूूूसरी तरफ अमेरिका और चीन के बीच कोरोना पर जुबानी जंग छिड़ गई है। कोरोना की शुुुरूआत और फैलने को लेेेकर आरोप-प्रत्यारोप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कूद पड़े हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कोरोना को ‘चीनी वायरस’ बताया तो चीन ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और अपना विरोध जताया।
उधर, चीन ने अमेरिका के बयान की प्रतिक्रिया में गुस्सा होकर तीन अमेरिकी पत्रकारों को देश से निकाल दिया। इसे चीन की जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है। अमेरिका और चीन कोरोनावायरस को लेकर एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। चीन की ताजा कार्रवाई से दोनों देशों के बीच रिश्ते और खराब हो सकते हैं।