दिल्ली. देश के कई हिस्सों से महिलाओं के साथ रेप व हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसका देश की छवि पर किस कदर असर पड़ रहा है. ये अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा अपने नागरिकों को जारी की गई एडवायजरी से समझ आ जाएगा.

हैदराबाद में रेप के बाद महिला चिकित्सक की हत्या व देश के कई हिस्सों से महिलाओं के साथ घटी रेप की घटनाओं के चलते पूरी दुनिया में भारत की साख महिलाओं के लिए असुरक्षित देश के तौर पर हो गई है. इसके बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने भारत जाने वाले नागरिकों के लिए एक सुरक्षा एडवायजरी जारी कर दी है.

ब्रिटिश सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षा एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि भारत महिलाओं के लिए यात्रा करने के लिए सेफ जगह नहीं है इसलिए वे भारत जाने पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें. दूसरी तरफ अमेरिका ने भारत आने वाले यात्रियों को एडवायजरी जारी करते हुए भारत को सुरक्षा के स्तर दो की श्रेणी में रखा है. इसमें लोगों से अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा जाता है.