वाशिंगटन. अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने देश से 60 रुसी डिप्लोमैट्स को देश से निकाल दिया है. इसके साथ ही अमेरिका ने सिएटल स्थित रुसी दूतावास को बंद करने का भी आदेश दिया है.

दरअसल अमेरिका और रुस के बीच कई महीनों से तनातनी की स्थिति है. रुस की यूरोपीय देशों को नजरअंदाज करने की कोशिशें औऱ अमेरिका को सीधी चुनौती देने के उसके फैसले के खिलाफ अमेरिका ने ये बड़ा कदम उठाया है.

अमेरिका ने रुस पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये कार्रवाई की है. उसने आरोप लगाया कि रुस ब्रिटेन में एक जासूस को जहर देकर मार चुका है औऱ उसके राजनयिकों की गतिविधियां संदिग्ध हैं जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.

उधर अमेरिका के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि रुस भी कोई न कोई कठोर कार्रवाई करेगा. फिलहाल अमेरिका के इस कदम के बाद दुनिया के दो ताकतवर देशों के बीच तलवारें खिंच गई हैं.