दिल्ली। भारत और अमेरिका की दोस्ती इन दिनों नई ऊंचाइयों पर है। पहले भारत ने अमेरिका को मदद के तौर पर जरूरी दवा भेजी अब अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटीलेटर गिफ्ट करेगा।

अमेरिका सरकार भारत को 200 वेंटिलेटर गिफ्ट करने जा रही है। जिसके तहत 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द ही भारत आने वाली है। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अमेरिका की इस पहल का मकसद कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़नी है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि अमेरिका कोरोना रोगियों के इलाज और इसके खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये भारत को वेंटिलेटर गिफ्ट करेगा।

जब इस बारे में पत्रकारों ने अमेरिकी अधिकारियों से पूछा कि क्या भारत को इन वेंटिलेटरों की कीमत चुकानी पड़ेगी तो अधिकारियों ने कहा कि यह अमेरिका की तरफ से भारत को गिफ्ट है। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी सरकार भारत को 200 वेंटिलेटर गिफ्ट करने की योजना बना रही है। जिनमें से 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द ही भारत पहुंच जाएगी।