दिल्ली। अमेरिका भले ही भारत की दोस्ती की कसमें खाता हो लेकिन भारत को लेकर अमेरिकी सरकार अभी भी पूर्वाग्रह से मुक्त नहीं हो पाई है।
अमेरिका ने अपने नागरिकों को जारी ट्रैवल एडवायजरी में भारत को कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों की लिस्ट में रखा है और अमेरिका ने कोरोना वायरस को लेकर भारत की स्थिति को पाकिस्तान से भी खराब बताया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है।
अमेरिका के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले में इसलिए इसे अभी यात्रा न करने वाले देशों में शामिल किया गया है। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश को इस सूची में नहीं रखा गया है। अमेरिका ने अपने देशवासियों को भारत नहीं जाने की सलाह दी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत को सीरिया, ईरान और यमन के बाद लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह दी है।