दिल्ली. अमेरिका की रोग नियंत्रण एवं संरक्षण से जुड़ी एक संघीय संस्था ने गर्भवती महिलाओं को राजस्थान न जाने को लेकर आगाह किया है।
संस्था ने इसके लिए राजस्थान और उसके आसपास के राज्यों में जीका के मामलों में ‘असाधारण बढ़ोतरी’ का हवाला दिया है। रोग नियंत्रण एवं संरक्षण केंद्र्र (सीडीसी) ने जीका को लेकर द्वितीय स्तर का स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि राजस्थान और उसके आसपास के राज्यों में जीका के मामलों में असाधारण बढ़ोतरी हुई है। इसीलिए गर्भवती महिलाओं को जीका के खतरे वाले इलाकों में नहीं जाना चाहिए।
सीडीसी अमेरिका की एक संघीय एजेंसी है जो स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय के तहत आती है।