दिल्ली। अभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा से अमेरिका वापस लौटे हैं। उनके भारत से जाते ही अमेरिका ने अपने नागरिकों को दिल्ली न जाने की एडवायजरी जारी की है।
दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुई जबरदस्त हिंसा के बाद दिल्ली दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बन गई। इसके बाद सरकार दिल्ली में शांति का माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच अमेरिका ने हैरानी भरा फैसला लेते हुए अपने नागरिकों को दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।
अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वो प्रदर्शन और संभावित कर्फ्यू के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए स्थानीय मीडिया की खबरों पर नजर रखें एवं दिल्ली के उन इलाकों में जाने से परहेज करें।