दिल्ली। कोरोना संकट ने अमेरिका की हालत बेहद खराब कर दी है। ऐसे वक्त में कोरोना की मार से परेशान अमेरिका भारत को बड़ा झटका दे सकता है।

अमेरिका में अपने नागरिकों की नौकरियों को बचाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को जोरदार झटका दे सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एच1बी, एल 1 सहित अन्य कई वीजा को निलंबित करने के एक आदेश पर जल्द हस्ताक्षर कर सकते हैं। ये भी माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले के पीछे कोरोना वायरस से पैदा हुई बेरोजगारी प्रमुख कारण है। अमेरिका को कोरोना वायरस ने बुरी तरह प्रभावित किया है, जिसके कारण वहां लाखों लोगों की नौकरी जा चुकी हैं। जिससे नागरिक तेजी से पलायन कर रहे हैं।

अगर अमेरिकी राष्ट्रपति इस आदेश पर हस्ताक्षर कर देते हैं तो अमेरिका में नौकरी कर रहे लाखों भारतीयों के सामने नौकरी का संकट खड़ा हो जाएगा और अमेरिका में नौकरी की तलाश में जाने वाले भारतीयों को भी निराशा हाथ लगेगी। इस आदेश को अमेरिका का प्रशासन जल्द से जल्द अमल में लाना चाहता है ताकि अमेरिकी प्रोफेशनल्स को नौकरी के संकट का सामना ना करना पड़े।