परफ्यूम खरीदना कुछ लोगों को बहुत पसंद आता है तो कुछ लोगो को अलग अलग फ्रेगरेंस की परफ्यूम कलेक्ट करने की हॉबी होती है. कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो मानो जब भी कहीं बाहर निकलना हुआ तो परफ्यूम से पूरा नहा लेते हैं. वैसे तो मार्केट में कई तरह के परफ्यूम उपलब्ध हैं जिनकी महक आपको पसंद आ सकती हैं. लेकिन कुछ लोगों को परफ्यूम की खुशबू से एलर्जी हो जाती है. ऐसे में आप परफ्यूम की जगह Essential Oil का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे Essential Oil के बारे में बताएगें जो परफ्यूम की जगह लगाए जा सकते हैं और इनके इस्तेमाल करते समय रखी जाने वाली सावधानियां भी. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

लैवेंडर ऑयल

आजकल स्किन और हेयर केयर रूटीन के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल बहुत ही आम हो गया है. ऐसा कहा जाता है कि लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल नियमित तौर पर किया जाए, तो ये एंग्जायटी और दिमाग के तनाव को कम करने में सहायक होती है. दरअसल, लैवेंडर ऑयल में एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. लैवेंडर ऑयल को आप नैचुरल परफ्यूम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नहाने के बाद अंडर आर्म और गर्दन के हिस्से पर लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे लगाएं. ये पूरा दिन आपके शरीर को पसीने की बदबू से दूर रखने में मदद करेगा.

चंदन का तेल

चंदन के तेल में एक खास तरह की अरोमा पाई जाती है, जो तन और मन को रिलैक्स करने में मददगार साबित होती है. चंदन के तेल का इस्तेमाल मेडिटेशन के लिए भी किया जाता है. चंदन के तेल में एक खास तरह की खुशबू होती है और पसीने की बदबू को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है. चंदन के तेल का इस्तेमाल आप सीधे स्किन पर न करें. इसको कपड़ों पर ही लगाएं. कई बार चंदन का तेल शरीर पर सीधे लगाने से स्किन एलर्जी हो सकती है.

गुलाब का तेल

गुलाब के तेल के बहुत सारे फायदे होते हैं. इसे त्वचा पर लगाने से स्किन एजिंग की समस्या दूर होती है. लेकिन इसके साथ ही गुलाब के तेल को परफ्यूम के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इस तेल की थोड़ी सी मात्रा लेकर गर्दन और अंडरआर्म्स पर लगाने से ये दिनभर भीनी-भीनी सुगंध देता है. जिससे आप फ्रेश फील करते हैं. गुलाब के तेल को लगाने का सही तरीक है इसे रूई के छोटे हिस्से पर निकालकर लगाएं. Read more – Video : एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए Kiara Advani और Sidharth Malhotra, नए साल का जश्न मनाने निकला कपल!

नेरोली ऑयल

नेरोली ऑयल की मदद से कई सारे परफ्यूम बनाकर तैयार किए जाते हैं. इसमे खास तरह के फूलों की महक होती है. इस Essential Oil को परफ्यूम की तरह इस्तेमाल में ला सकते हैं. बस किसी स्प्रे बोतल में इसे भरकर बॉडी पर छिड़के. नेरोली ऑयल की सुगंध खुद के साथ ही आसपास के लोगों को भी बहुत अच्छा महसूस कराती है.

इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानियां

जब भी आप Essential Oil का इस्तेमाल अपनी स्किन पर करें तो हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखें. किसी भी एसेंशियल ऑयल को किसी बेस या कैरियर ऑयल के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करें जैसे नारियल का तेल या बादाम का तेल. एसेंशियल ऑयल्स हैवी होते हैं और इसलिए इनके डायरेक्ट इस्तेमाल से स्किन बर्न या रैश हो सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपको किसी Essential Oil से एलर्जी है तो उसका इस्तेमाल ना करें. इनके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें.