आमतौर पर देखा जाता हैं कि कपड़ों से खुशबु आए इसके लिए लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. जो कुछ देर तक ही टिकता हैं. ऐसे में आप चाहे तो कपड़ों को धोते वक्त ही कुछ ऐसा काम कर सकते हैं कि इनमें एक खुशबु बस जाए जो लंबे समय तक इनको महकाने का काम करें. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें कपड़े धोते समय ही इस्तेमाल किया जाता हैं ताकि धुलाई के बाद भी कपड़ों की महक बनी रहे.

फैब्रिक सॉफ्टनर

कपड़ों को खुशबू से महकाने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनरका इस्तेमाल भी एक बढ़िया उपाय है. इसके लिए अगर आप वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रहे हैं तो १ बड़ा चम्मच फैब्रिक सॉफ्टनर डालें. अगर आप हाथ से कपड़े धो रहे हैं तो कपड़ों को धोने के बाद खंगालें. बाल्टीभर पानी में आधा बड़ा चम्मच फैब्रिक सॉफ्टनर मिलाएं और इसमें धोए हुए कपड़ों को 15 मिनट के लिए भिगोकर रखें. फिर कपड़ों को निचोड़कर सुखाएं. Read More – कम ही लोगों को नसीब होता है इन फलों का स्वाद, मार्केट में नहीं गली-मोहल्लों में बिकते हैं ये Fruit …

लैवेंडर वॉटर

कपड़े धोते समय कपड़ों को खुशबूदार बनाने के लिए आप लैवेंडर वॉटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के दौरान मशीन में 1 बड़ा चम्मच लैवेंडर वॉटर डालें. इसी तरह हाथ से कपड़े धोते समय कपड़ों को खंगालने के बाद बाल्टीभर पानी में 1 बड़ा चम्मच लैवेंडर वॉटर मिलाएं और कपड़ों को 15 मिनट के लिए उसमें भिगोएं. इससे कपड़ों से भीनी खुशबू आएगी.

नींबू का रस

नमी होने की वजह से कई बार गीले कपड़ों में से बदबू आनी शुरू हो जाती है. ऐसे में यदि आप कपड़े धोते समय नींबू के रस का इस्तेमाल करेंगे, तो कपड़ों में से बदबू की जगह खुशबु आएगी.

विनेगर

अगर आप कपड़ों को महकाने के लिए घरेलू उपाय की खोज में है, तो आपके किचन में उपलब्ध विनेगर से भी आप अपने कपड़ों को सुगंधित बना सकते हैं. इसके लिए कपड़ों को धोने से पहले गुनगुने पानी में विनेगर सहित कपड़ों को भिगोएं, जैसे बाल्टीभर गुनगुने पानी में आधा कप विनेगर मिलाकर और उसमें कपड़ों को आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें. Read More – 45वां जन्मदिन मना रही हैं Rani Mukherjee : पैदा होते ही एक दूसरे बच्चे से ‘एक्सचेंज’ हो गई थीं रानी, ढूंढने के लिए मां को करनी पड़ी थी मशक्कत …

बेकिंग सोड़ा

कई बार डिटर्जेंट से कपड़े धोने के बाद भी उनमें से बदबू नहीं जाती. ऐसे में आप कपड़ों को धोने के लिए डिटर्जेंट के साथ पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला दें. ऐसा करने से आपके कपड़ों से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी और ये महकने लगेंगे.

खुशबूदार डिटर्जेंट

कपड़ों को सुगंधित बनाने का सबसे आसान तरी है खुशबूदार डिटर्जेंट. मार्केट में उपलब्ध भीनी खुशबू वाले डिटर्जेंट का चुनाव कर आप अपने कपड़ों को महका सकते हैं. इसके लिए कपड़ों को धोने से पहले बाल्टीभर पानी लें. अब कपड़े के हिसाब से खुशबूदार डिटर्जेंट डालें और आधे घंटे बाद कपड़ों को धोएं। इसे कपड़े खुशबू से महकेंगे.