भिलाई. दुर्ग पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में ठगी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है. ये ठग दुर्ग-भिलाई के अलावा रायपुर, बिलासपुर के ज्वेलरी शॉप में भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. वारदात को अंजाम देने दो से तीन दिन उसी इलाके में रुकते थे. आरोपी महिला नकली सोना देकर असली सोना खरीदकर फरार हो जाती थी.

दुर्ग के सहेली ज्वेलर्स में वारदात को अंजाम देने के बाद मामले का खुलासा हुआ है. सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने बंटी, बबली के दो जोड़ों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लाखों के सोने के जेवरात एवं कागजात जब्त किया है.


ये है पूरा मामला
प्रार्थी सहेली ज्वेलर्स दुर्ग के मोहित जैन ने 17 जून को दुर्ग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसकी ज्वेलर्स दुकान में एक महिला सुनिता देवी आकर बोली कि भैया सोने का टाप्स दिखाना, इस दौरान महिला को सोने का टाप्स पसंद आ गई. महिला ने पुराने सोने के जेवर देकर सोने का नया जेवर बदली कर लिया. महिला जेवर एवं बिल लेकर चली गई.


प्रार्थी ने महिला व्दारा दिए गए पुराने जेवर को सुनार से चेक कराया तो वह सोना नकली निकला. इसी तरह 16 जून 2022 को महावीर ज्वेलर्स में भी किसी महिला ने पुराने जेवर की बदली कर नया जेवर ले गया था. महिला व्दारा दिए गए पुराने सोने के जेवर नकली पाए गए. प्रार्थी की रिपोर्ट पर दुर्ग थाने में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ मामले का खुलासा
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फूटेज एवं दुर्ग के लगभग सभी लॉजों को चेक किया गया. आरोपियों की पतासाजी के दौरान स्टेशन रोड दुर्ग में स्थित लाखे लाज में सुनिता नामक संदिग्ध महिला मिली, जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई.महिला ने बताया कि उसका पति संजय कुमार एवं पति का दोस्त पिंटू और पिंटू की पत्नी रेशमी सभी लोग मिलकर एक स्थान में घटना का अंजाम देते थे. दो दिन से ज्यादा वहीं नहीं रुकते थे और अलग-अलग चले जाते थे.महिला द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर संजय कुमार, पिण्टू तथा रेशमी को लाखे लॉज से ही पकड़ा गया. आरोपियों के कब्जे से ठगी की गई सोने का लाकेट एवं टाप्स जब्त किया गया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है.

इन शहरों में वारदात को दिया अंजाम
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने रायपुर में 2 ज्वेलर्स पर एवं बिलासपुर में 4 ज्वेलरी दुकानों भी इसी प्रकार नकली सोने का जेवर देकर ठगी किया है, जिसकी कीमत 1,68,500 रुपए है. इस मामले में जिला रायपुर एवं बिलासपुर के संबंधित थाना प्रभारियों ने आरोपियों से असली सोना जब्त किया. इस कार्रवाई में उनि सरोज चैवरे, सउनि आरएल वर्मा, सउनि केएस यादव, आरक्षक अनूप साहू, गौर सिंह राजपूत, राजकुमार यादव एवं मिथलेश साहू का काम सराहनीय रहा.

ये हैं आरोपी, जिन्होंने वारदात को दिया अंजाम
सुनिता देवी पति संजय कुमार वर्मा, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा यूपी
रेशमी उर्फ दशमी खैरवार पति पिंटू, नई बस्ती कांजीपुरा, यूपी
संजय कुमार पिता स्व. हनुमान प्रसाद गौतम बुद्ध नगर, नोएडा यूपी
पिंटू खैरवार पिता स्व. समदत्त, नई बस्ती कांजीपुरा, बलिया यूपी