लखनऊ। अक्सर आए दिन महिलाओं के साथ फोन पर अश्लील बातें करने के मामले सामने आते रहते हैं. अब महिलाओं के लिए मोबाइल फोन बड़ी समस्या बन गया है. उत्तर प्रदेश से ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. एक व्यक्ति को रोजाना महिलाओं के साथ अश्लील बातें करने की लत हो गई थी. वह 60 महिलाओं के साथ अश्लील बातें करता था. कई जिलों से महिलाओं की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने मजदूरों का वेश में आरोपी को गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक, पिछले काफी समय से एक युवक की फोन कॉल करके अश्लील बातें करने और अभद्रता करने की शिकायत लगातार सामने आ रही थीं. सभी शिकायतों को गंभीरता लेते हुए छानबीन की गई तो पता चला एक ही युवक ने यूपी के 7 जिलों (औरैया, इटावा, बरेली, मेरठ, कानपुर, कन्नौज व आगरा) की निवासी 60 महिलाओं को फोन करके अश्लील करता था. इन सभी महिलाओं ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर शिकायत दर्ज कराई थी. सभी अधिक 52 शिकायतें औरैया जिले से दर्ज कराई गई थीं.
मजदूरों का वेश बनाकर धरा
इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें बनाई गईं. पुलिस टीम को सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी का नाम राजेश है और वह औरैया जिले का रहने वाला है. लोकेशन के जरिए आरोपित को पकड़ने के लिए मजदूरों का वेश बनाया और औरैया जिले से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
काउंसिलिंग में समझाने के बाद भी नहीं हुआ सुधार
आरोपी राजेश को कई बार काउंसिलिंग कर समझाया गया था, लेकिन वह अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऐसे ही किसी भी नंबर को डायल कर देता था. कॉल पर पुरुष की आवाज आने से फोन रख देता और महिला की आवाज सुनते ही उससे अश्लील बातें करना और अभद्रता करना शुरू कर देता था. आरोपी ने अपने फोन में अलग-अलग नामों से महिलाओं के कई नंबर सेव करके रखे हुए थे, वह बार-बार उन्हीं नम्बर पर कॉल करके परेशान करता रहता था.