अमृतसर. अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक नशा तस्कर को 1.05 किलो हैरोइन के साथ काबू किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुच्चा सिंह उर्फ सुक्खा के रूप में हुई है. पुलिस कमिश्नर (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए एडीसीपी जोन-1, आईपीएस डा. दर्पण आहलूवालिया और एसीपी सेंट्रल सुरिंदर सिंह पीपीएस के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन गेट हकीमा की टीम ने राधा कृष्ण कालोनी क्षेत्र से तस्कर को गिरफ्तार किया.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सीधे तौर पर पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था और उनके लिए प्राथमिक कोरियर के रूप में काम कर रहा था और प्रति किलोग्राम हैरोइन की आपूर्ति के लिए एक लाख रुपए का कमीशन लेता था. गिरफ्तार आरोपी सुच्चा सिंह ने 60-70 किलोग्राम से अधिक हैरोइन ले जाने की बात कबूल की है. अब पुलिस उसके लिंकों की जांच कर रही है. इस संबंध में थाना गेट हकीम में केस दर्ज किया गया है.
बंबीहा गैंग तथा गोपी लाहौरिया गैंग के 2 शूटर पिस्टल सहित गिरफ्तार
फोन पर धमकी देकर फिरौती वसूलने वाले बंबीहा गैंग तथा गोपी लाहौरिया गैंग के 2 शूटरों को काबू कर असला बरामद किया है. एस.एस.पी. मोगा विवेकशील सोनी ने बताया कि 1 अप्रैल को 2 अज्ञात ने दशमेश नगर में बोपाराय इमीग्रेशन पर फायरिंग की थी. इसके बाद वहां के मालिक गुरजीत सिंह ने अपने बयानों में कहा था कि यह फायरिंग दविंदरपाल सिंह उर्फ गोपी द्वारा करवाई गई है और गोपी ने उसको काल कर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच करते हुए इस मामले में गोपी गैंग के शूटर लवप्रीत सिंह उर्फ लवी और विकास राम को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल सहित 3 पकड़े कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया. यह कार्रवाई एस.एस.पी. मोगा विवेकशील सोनी के दिशा- निर्देश पर एस.पी.आई. बाल कृष्ण सिंगला तथा डी.एस.पी.डी. हरिंदर सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज दलजीत सिंह बराड़ आदेश पर मोगा पुलिस द्वारा की गई.
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग