न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरजा रोड़ टिकरी खेरवा स्थित सुनसान मैदान में 26 मार्च को 20 वर्षीय युवक का शव मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सूर्यनारायण उर्फ मिर्ची कोल पुत्र कोमल की हत्या में शामिल आरोपियों 5 दोस्तों 30 वर्षीय दुर्योधन पुत्र मंगलू विश्वकर्मा, 24 वर्षीय बीरन प्रसाद पुत्र रामस्वरूप कोल, 20 वर्षीय उमेश उर्फ छोटू पुत्र रामस्वरूप कोल, 28 वर्षीय मदन चौधरी पुत्र लाला प्रसाद एवं 20 वर्षीय राकेश चौधरी पिता पुत्र सुरेश चौधरी सभी निवासी ठोड़हा थाना कोतमा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक एवं हथियार जब्त कर सभी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
अपने पैसे का दिखावा करता था
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने एसडीओपी कोतमा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो मिर्ची की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने पैसे का दिखावा करता था। अपने दोस्तों की गरीबी का मजाक उड़ाता था, जिस कारण सभी दोस्त उससे रंजिश रखते थे। 25 मार्च को मृतक द्वारा आरोपी छोटू उर्फ उमेश कोल के साथ हुए मारपीट का मजाक बनाया था। इसके साथ ही मृतक के सामने जीजा आंनद के द्वारा छोटू उर्फ उमेश कोल के साथ मारपीट कर दी गई।
पांच दोस्तों ने हत्या की साजिश रची
जिससे नाराज होकर सभी पांचों दोस्तों ने सूर्यनाराण की हत्या की साजिश रची। बिजुरी से बाहर सुनसान मैदान में शराब पीने के बहाने बाइक में बैठाकर ले गया। जहां सभी ने मिलकर शराब पी तथा नशा होने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाईल छीन लिया। पांचों आरोपियों ने लकड़ी, रॉड, पत्थर, ईंटों के साथ ही बियर की बोतल से हत्या कर दी। पहचान छिपाने मृतक के दस्तावेज और मोबाईल अपने साथ ले गए। खुलासे में कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी सहित थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह व उनकी टीम शामिल रही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक