शिवम् मिश्रा रायपुर. राजधानी के शिक्षा विभाग के लिपिक आते-जाते एक महिला से अश्लील हरकत करता था. जब महिला इसका विरोध करती तो एसीड डालकर जान से मारने की धमकी देता था. रोज इस प्रकार छेड़छाड़ से परेशान होकर महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक महादेवघाट के देवरी नगर कालोनी निवासी आरोपी मनोज ठाकुर लोहार चौक, लाखे नगर निवासी महिला के साथ छेड़छाड करता था. आरोपी वर्तमान में शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर है. पीड़िता बुटीक का काम करती है. महिला का आरोप है कि मनोज ठाकुर आते-जाते रोज बदतमीजी और छेड़छाड़ करता था. पुलिस को बताने पर आरोपी एसीड डालकर जान से मारने की धमकी देता था.
महिला की शिकायत पर थाना डीडी नगर में आरोपी मनोज ठाकुर के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत अपराध दर्ज कर खोजबीन की जा रही है.