दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं और ड्रग्स के धंधे में शामिल थे. दोनों के पास से पुलिस ने 1 किलो हेरोइन बरामद किया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इन दोनों आरोपियों को दिल्ली के गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच के DCP चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान साजिद और वाजिद के तौर पर हुई है. ये दोनों बरेली के रहने वाले चचेरे भाई हैं. ये दोनों आरोपी रॉ मैटेरियल से हेरोइन तैयार करने में माहिर हैं. इनमें से साजिद की उम्र 24 साल है, जबकि वाजिद 28 साल का है. क्राइम ब्रांच के DCP चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है, कि वह करीब 5 साल से हेरोइन की तस्करी में धंधे से जुड़े हुए थे.

इसे भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने शेयर किया फैमिली फोटो, लेकिन फिर भी नहीं दिखा Jeh Ali Khan का चेहरा

साजिद-वाजिद को रिमांड पर लेकर हेरोइन सप्लाई के मुख्य आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी कि गई. उन्होंने हेरोइन बनाने के स्थान का भी उल्लेख किया, जो गंगा नदी के किनारे गांव भैरा के जंगल में मौजूद था. इनके पास से हेरोइन बनाने में प्रयुक्त बर्तन और गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया है.

पकडे गए आरोपियों में साजिद अनपढ़ है. वह कपड़ों में जरी लगाने का काम करता था. साजिद अपने सहयोगी के साथ वर्ष 2016 के दौरान पीएस फरदीपुर, बरेली में दर्ज NDPS मामले में भी आरोपी है. वह 2015 से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- रिलिज हुआ Bigg Boss 15 का पहला प्रोमो वीडियो, हिंट कर देगा बेहद कनफ्यूज …

बता दें कि साजिद और वाजिद दोनों ने जल्दी बहुत सारा पैसा कमाने के लिए बरेली के बाहर कुछ और दवा सप्लायरों से संपर्क किया. उन्होंने अवैध ड्रग्स के व्यापार में एक पेडलर के रूप में अपनी शुरुआत की थी, लेकिन जल्द ही वे हेरोइन के बड़े सप्लायरों में शुमार होने लगे. अपराध की सीढ़ी पर चढ़ते गए और उन दोनों ने बरेली और दिल्ली में भारी मात्रा में हेरोइन बनाना और बेचना शुरू कर दिया था. पुलिस उन दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है.