धमतरी। शहर क्षेत्र अंतर्गत अस्पतालों और सब्जी मार्केट से मोबाइल चोरी करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इन वारदातों से लोग हलाकान हो गए थे. इसको लेकर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रख रही थी. इसी बीच पुलिस की टीम ने सिविल ड्रेस में चोर की तलाश शुरू की. मुखबिर की मदद से चोर को धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें : पंजाब राज्यपाल को विधायक शैलेश पांडेय ने दिया आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्योता…

मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली पुलिस ने संदेही विकास शेंडे उर्फ विक्की को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में संदेही ने किसी भी घटना में संलिप्त होने से इनकार किया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात कबूल कर ली.

इसे भी पढ़ें : बिना लाइसेंस के बेच रहा था कीटनाशक दवाइयां, कृषि विभाग ने मारा छापा, दुकान किया सील

आरोपी ने अस्पतालों से कई मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया. साथ ही 2-3 महीने पहले भिलाई से बाइक की भी चोरी करना बताया, जिसके कब्जे से 13 मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीबन 1, 47, 500/ आंकी गई है. साथ ही बाइक की कीमत 55000/-, जुमला कीमती 2,02,500/-, बरामद किया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 के तहत वैधानिक कार्रवाई की. आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. साथ ही पुलिस बरामद मोबाइल धारकों की पतासाजी कर रही है.