अमृतसर. अमृतसर जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक भुजिया बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 21,300 ड्रग मनी बरामद की गई है. आरोपी भुजिया के पैकेट में रखकर अफीम की सप्लाई करता था. पुलिस आयुक्त रणजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक आरोपी यूपी के बरेली जिले से अफीम की खेप लाता था.
अमृतसर व आसपास के इलाकों में बेचता था. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उसके आगे-पीछे के संबंधों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी.
पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपी आसानी से पैसे बनाने के लालच में नशा तस्कर बन गया. जबकि पहले वह कई स्थानों पर भुजिया सप्लाई करने का काम करता था. लॉकडाउन के बाद काम कम होने के कारण इसने नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया. जिसे वह भुजिया के काम की आड़ में छिपाकर करता था.
अस्पताल, वेरका बाईपास के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसकी तलाशी लेने पर 3 किलो 120 ग्राम अफीम बरामद की गई. साथ ही 21300 ड्रग मनी भी बरामद हुई है. आरोपी की पहचान हितेश मेहरा उर्फ ईशू (32) पुत्र स्वर्गीय भजन लाल, निवासी कूचा आवा, गेट भक्तावाला, अमृतसर के रूप में हुई है.
- Encounter : गोल्डी बरार के गुर्गों का एनकाउंटर, दो के पैर में लगी गोली, चंडीगढ़ में किया था बम धमाका
- बीजेपी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार: क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने इंदौर में ली बैठक, प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज का लिया फीडबैक
- MP में पटवारियों पर गिरी गाज: दो पटवारी निलंबित, इस वजह से कलेक्टर ने की कार्रवाई
- उपचुनाव में बेटे को मिली हार से बौखला गए सांसद जी! CM नीतीश को दी खुली चुनौती, कहा- माई का दूध पिया है तो…
- यूट्यूब बना चोर का गुरु: चोरी के गहने को पिघलाकर बेचने YouTube से सीखा तरीका, पुलिस ने शातिर को ऐसे पकड़ा