नई दिल्ली। प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहा वाट्सअप अब बैकफुट पर आ गया है। वाट्सअप ने तीन महीने के लिए प्राइवेसी पॉलिसी को टाल दिया है। वाट्सअप का कहना है कि इसे लेकर यूजर्स भ्रम में हैं, इसलिए उन्हें शर्तों को समझने के लिए समय दिया जा रहा है। वहीं सफाई देते हुए कहा कि पॉलिसी के अंतर्गत किसी के भी अकाउंट को हटाने की योजना नहीं बनाई गई है। भविष्य में भी ऐसी कोई भी योजना नहीं है।

वाट्सअप ने अपने बयान में कहा है कि किसी भी यूजर के अकाउंट को ना तो डिलीट किया जाएगा और ना ही सस्पेंड किया जाएगा। 5 मई को नया अपडेट ऑप्शन उपलब्ध होने से पहले हम अपनी पॉलिसी के बारे में लोगों का भ्रम दूर कर देंगे। कंपनी द्वारा यह भी कहा गया था कि नए अपडेट से फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने की पॉलिसी में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं आएगा।

इससे पहले वाट्सअप की टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है। इसे लेकर वाट्सअप ने यूजर्स को मैसेज भेजा था। कहा जा रहा था कि जो यूजर इससे एग्री नहीं करेंगे तो 8 फरवरी से वे वाट्सअप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

आपको बता दें वाट्सअप के इस मैसेज अपडेट के बाद से ना सिर्फ उसे विश्व भर में आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा था वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स ने वाट्सअप के विकल्प के तौर पर सिग्नल और टेलीग्राम जैसे दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट को डाउनलोड करना शुरु कर दिया था। जिसने वाट्सअप की चिंता बढ़ा दी थी।