हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के महू विधानसभा की विधायक और मप्र की पूर्व कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जिला प्रशासन से इनकी जांच करने और फर्जी दस्तावेजों के जरिए रह रहे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात कही है।

International Cheetah Day: सीएम डॉ मोहन ने अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस की दी बधाई, कहा- जल्द ही माधव टाइगर रिजर्व को देंगे स्वीकृति

पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने प्रशासन से निर्देश देने की बात कही है कि, इंदौर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जाए। उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से रह रहे नागरिकों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर वह मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी बात करेंगी।

हत्या या आत्महत्या ? नेपानगर में लापता युवक का मिला शव, इधर अशोकनगर में नग्न अवस्था में मिली लाश, खाक छान रही खाकी

उन्होंने कहा कि, वे जल्द कार्रवाई के निर्देश दिलाने का प्रयास करेंगी। इन अवैध नागरिकों की मौजूदगी से सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द जांच करने की अपील की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m