दिल्ली. आजकल लोगों को रास्ता खोजना हो या फिर किसी अंजान शहर जाना हो तो लोग तुरंत जीपीएस या गूगल मैप की मदद से काम चला लेते हैं. अगर आप भी आंख मूंदकर जीपीएस या गूगल मैप पर भरोसा करते हैं तो हो जाइए खबरदार.

दरअसल अमोरिका के नार्थ ईस्ट वैरमांट स्टेट में एक साहब को जीपीएस पर भरोसा इस कदर भारी पड़ गया कि उनको लेने के देने पड़ गए. अमेरिका के तारा गोर्टिन अपनी एसयूवी के जीपीएस एप पर इस कदर भरोसा कर रहे थे कि वे आंख मूंदकर जीपीएस मैप के बताए रास्ते पर गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने न तो रास्ता पूछने की जहमत किसी से उठाई न ही रास्ते के बारे में पता किया. वे अपने दो दोस्तों के साथ कार से ड्राइव पर निकले. उनकी जीप कंपस एसयूवी में जीपीएस लगा हुआ था और वे जीपीएस के बताए रास्ते पर कार दौड़ा रहे थे. इसी बीच उनके जीपीएस ने बताया कि आगे सीधा रास्ता है जिसपर उनको चलते जाना है. उन्होंने भी अपनी कार उस सड़क पर दौड़ा थी. बस उनके साथ यहीं कांड हो गया. दरअसल जीपीएस ने जिस रास्ते को सड़क बताया था वो दरअसल एक नदी थी. फिर क्या था तारा गोर्टिन औऱ उनके दोस्त गाड़ी समेत नदी में चले गए. जब उनकी गाड़ी नदी में कूद गई तो उनको एहसास हुआ कि ये सड़क नहीं, ये तो अच्छी भली नदी है. खास बात ये रही कि नदी अमेरिका में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जम गई थी. जिससे उनकी कार डूबने से बच गई और आनन-फानन में तारा को उनके साथियों समेत रेस्क्यू टीम ने नदी से बाहर निकाला.

दरअसल जिस लेक चैंपलेन को जीपीएस एक सड़क बता रहा था वो अमेरिका की अच्छी भली नदी है. खास बात ये रही कि तारा और उनके साथियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हां, कार की जरुर हालत पतली हो गई, क्योंकि उसके इंजन समेत कई पार्ट्स क्षतिग्रस्त हो गए. दरअसल गोर्टिन का ड्राइवर वेज जीपीएस एप इस्तेमाल कर रहा था. जो कि अमेरिका में काफी लोकप्रिय रोड एंड मैप ट्रैकिंग एप है.

 

वैसे अमेरिका की इस घटना की सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हो रही है. लोग अब कहने लगे हैं कि ड्राइविंग के दौरान आंख मूंदकर जीपीएस एप पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है. अगर आप भी ड्राइव कर रहे हैं औऱ आपको रास्ता नहीं मालूम है तो संभल जाइए. भले ही किसी जानकार से रास्ते के बारे में पता कर लीजिए लेकिन आंख मूंदकर जीपीएस पर भरोसा मत कीजिए वर्ना हो सकता है कि जीपीएस आपको भी सड़क बताकर नदी में कुदा दे. इसलिए जीपीएस पर यकीन करते हैं तो हो जाइए होशियार. बाकी फैसला आपका है क्योंकि गाड़ी समेत जिंदगी भी आपकी ही है.