अनिल सक्सेना, रायसेन। सूदखोरी और जालसाजी कर लोगों से रुपए ऐंठने वाले नगर सेठ स्व. गोविंद सोनी (गणेश ज्वेलर्स) के तीन बेटे संजय, राजेश सोनी और अभिषेक सोनी के खिलाफ धारा 420/120 बी/ 506/ व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने संजय सोनी व राजेश उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार बताया जा रहा हैं। तीन महीने की जांच के बाद गुरुवार को पुलिस ने अपराध कायम किया है।

जानकारी के अनुसार नगर के राजेंद्र जैन ने वर्ष 2013 में तीनों भाइयों के नाम एक मकान का सौदा 21 लाख रुपये में किया था। इसके एवज में महज तीन लाख का भुगतान नकद किया। शेष रकम चेक से देने का वायदा किया। जब तक भुगतान नहीं हो जाता उस समय तक इन्होंने 1.8 प्रतिशत ब्याज देने को कहा था। चूंकि उस समय यह परिवार सोने चांदी के कारोबार में अच्छा नाम था इसलिए कोई शक नहीं किया और रजिस्ट्री करा दी। कुछ वर्षों बाद रकम की जरूरत पड़ने पर राजेंद्र जैन ने तकाजा लगाया तो जानकारी मिली कि इन्होंने मकान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बाड़ी शाखा में गिरवी रखकर पैसे भी हड़प लिये। जब वर्ष 2021 में बैंक द्वारा मकान की नीलामी का नोटिस चस्पा हुआ तब तीनों भाइयों से मकान छुड़ाने की बात कही। प्रार्थी को गाली गलौच के साथ यह कह कर भगा दिया कोई लेन-देन नहीं बचा है।प्रार्थी ने रिश्तेदारों से पैसे लेकर बैंक से मकान छुड़ाया और पुनः रजिस्ट्री कराई। इससे उसे बीस लाख रुपये का नुकसान हुआ।

Read More : सिंधिया के बीजेपी में 2 साल पूरे: ज्योतिरादित्य बोले- PM मोदी और जेपी नड्डा ने मुझे जागरूक संगठन में कार्य करने का मौका दिया, EVM को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

इसी तरह शहर की विधवा सावित्री बाई ठाकुर ने गणेश ज्वेलर्स में दो बेटियों की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये सोना खरीदने जमा किए थे। बेटियों की शादी भी हो गई और आजतक सोनी परिवार ने सोना देना तो दूर मूल रकम तक वापिस नहीं की। ऐसे एक नहीं सेकड़ों पीड़ित लोग हैं जिन्होंने सोनी भाइयों पर विश्वास कर खून-पसीने की जमा कराई थी। राजेंद्र जैन, प्रकाश साहू, सरीता जैन, सावित्री बाई की शिकायत पर चार मामलों में तीनों के विरुद्ध धारा 420/120/बी 294, 506, व संतोष अहिरवार की शिकायत पर धारा 406, 34 मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जानकारी सत्यप्रकाश सक्सेना थाना प्रभारी ने दी।

Read More : ससुर के बहू से थे अवैध संबंधः बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, इधर शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाश ने युवक से की मारपीट

मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। साइबर फ्रॉड की घटना का एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार होने से महकमे में हड़कंप मच गया। झारखंड में निशानदेही करने आरोपी को लेकर लालबाग पुलिस गई थी। आरोपी ने एक लड़की के साथ साइबर फ्रॉड की थी।

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस कस्टडी से आरोपी साहिल फरार हो गया। एसपी राहुल कुमार ने टीम प्रभारी एसआई अजय चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। झारखंड में फरार आरोपी साहिल पर 224 का मामला दर्ज किया है। निशानदेही के लिए पुलिस ने आरोपी का 7 दिन का पीआर लिया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus