रायपुर. शहर के सिविल लाइंस ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर उठे विरोध को खारिज करते हुए राज्य के उत्कल समाज औऱ सतनामी समाज के सदस्यों ने कांग्रेस आलाकमान के फैसले का स्वागत किया है. समाज के सदस्यों ने कहा कि सहदेव व्यवहार को सिविल लाइंस का अध्यक्ष नियुक्त कर हाशिए पर पड़े इस समाज को प्रतिनिधितत्व देकर पूरे समाज को सम्मानित करने का काम किया है.

समाज के सदस्यों ने कहा कि सहदेव व्यवहार के समर्पण को देखते हुए ही पार्टी ने उनको ब्लाक अध्यक्ष पद से नवाजा है. उनके नेतृत्व में पार्टी न सिर्फ मजबूत होगी बल्कि समाज के लोगों का भी कांग्रेस में भरोसा कायम रखने में मदद मिलेगी. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उत्कल समाज के सदस्यों ने कहा कि सहदेव व्यवहार की नियुक्ति का विरोध करने वाले लोग कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं और इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़कर पार्टी को नुकसान पहुंचा चुके हैं. समाज ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी, पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, सत्यनारायण शर्मा समेत सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया.

समाज के सदस्यों में राधेश्याम विभार, जीतू भारती, संजय सोनी, सेवक महानंद, सजमन बाग, शैलेंद्र नायक, बलमत महाननंद, सत्या तांडी, नरेंद्र भारती, राधे बाग, विकास सोनी, सोनू क्षत्री, रंको क्षत्री, शिवदीप, सुमन तांडी, अलेख सुना, गया महानंद, प्रकाश छुरा, नंनदलाल तांडी, महेश विभार, बंटी निहाल आदि ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए इस नियुक्ति के लिए धन्यवाद दिया.

उधर, सिविल लाइंस ब्लाक अध्यक्ष पद पर सहदेव व्यवहार की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए शहर के सतनामी समाज के सदस्यों ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के सदस्य की नियुक्ति पार्टी की सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की मंशा को दर्शाता है. सहदेव व्यवहार के नेतृत्व में पार्टी सिविल लाइंस में औऱ भी मजबूती के साथ काम करेगी. समाज के सदस्यों ने कहा कि कुछ पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोग ही विरोध का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के कामों से पार्टी का भला नहीं होने वाला है. समाज के पप्पू बंजारे, भागवत दास बंजारे, सनत बघेल, राजा बंजारे, सुकदास बंजारे, राजकुमार चतुर्वेदी, मंगलू रात्रे, बसंत बंजारे, सुकदेव बंजारे, समारु चेलक समेत कई लोगों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की बात कही.