![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
38th National Games. 38वें राष्ट्रीय खेलों के लॉन बॉल इवेंट में बुधवार को उत्तराखण्ड के खिलाड़ी उत्कृष्ट द्विवेदी ने अंडर-25 पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने तीन बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता असम के बिट्टू दास को हराकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. उत्कृष्ट की यह जीत उत्तराखण्ड के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि राज्य ने पहली बार राष्ट्रीय खेल में लॉन बॉल स्पर्धा में भाग लिया और पहली ही बार में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-06T185757.730-1024x536.jpg)
जीत के बाद उत्कृष्ट ने कहा कि “मैच काफी टक्कर का था और आखिरकार तीन बार के गोल्ड मेडलिस्ट से जीतना मेरे लिए बहुत खुशी का पल है”. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, सचिव-जनरल और फेडरेशन अध्यक्ष को दिया.
इसे भी पढ़ें : 38th National Games : कैनो स्लालॉम प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी ने मारी बाजी, पुरुष वर्ग में इनकी हुई जीत
14 फरवरी को होगा समापन
बता दें कि 14 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन होना है. इसकी तैयारियां भी शुरु हो गई है. बुधवार को सीएम ने तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. हमें इस समापन कार्यक्रम को भव्यता से सम्पन्न करना है. ताकि लोग हमेशा इसे अपने दिलों में याद रखें. इस कार्यक्रम को आमजन की सहभागिता से सफल बनाया जाएगा. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, दर्शक दीर्घा और अन्य सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें