UPSC एग्जाम का रिजल्ट 30 मई को जारी किया जा चुका है, रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ कैंडिडेट के चेहरों पर खुशी झलक रही है तो कुछ के चेहरे पर निराशा. लेकिन मुरादाबाद बुलंदशहर के रहने वाले उत्तम भारद्वाज (Uttam Bhardwaj) अपनी एक गलती की वजह से अस्पताल पहुंच गए.

दरअसल, उत्तम भारद्वाज (Uttam Bhardwaj) ने अपना रोल नंबर और पिता का नाम देखे बिना ही पूरे परिवार के साथ मीडिया को बता दिया कि वह IAS बन गए है. उत्तम ने बताया कि उन्हें UPSC एग्जाम के रिजल्ट में 121वीं रैंक पाकर परीक्षा पास कर ली है.

Uttam Bhardwaj

24 घंटे बाद सच्चाई पता चली

उत्तम भारद्वाज (Uttam Bhardwaj) के बताने के बाद परिवार में खुशियां उछल पड़ी. उत्तम के परिजनों ने पूरे इलाके में मिठाई भी बांट दी और सभी रिश्तेदारों को बेटे के IAS बनने की खुशखबरी भी दे दी. जैसे ही यह बात फैली तो उत्तम भारद्वाज को बधाई देने वालों का तांता लग गया. बधाई का यह सिलसिला 24 घंटे तक चला, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद सच्चाई सबके सामने आई तो सभी के होश उड़ गए, दरअसर, UPSC का एग्जाम बुलंदशहर के उत्तम भारद्वाज ने नहीं, बल्कि हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली छात्रा उत्तम भारद्वाज ने क्लियर किया था.

उत्तम अपने परिजनों के साथ

ऐसे हुआ सारा कन्फ्यूजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा कन्फ्यूजन एक रोल नंबर की वजह से हुआ है, दरअसल, बुलंदशहर निवासी उत्तम भारद्वाज ने रोल नंबर के आखिरी नंबर पर ध्यान नहीं दिया और हरियाणा के सोनीपत जिले के निजामपुर गांव निवासी छात्रा उत्तम भारद्वाज का रोल नंबर डाल दिया. उत्तम ने अपना नाम देखा तो उसे लगा कि सफलता उसके हाथ लग गई. लेकिन जब हरियाणा की छात्रा ने उस रोल नंबर पर अपना दावा ठोका तो बुलंदशहर का छात्र उत्तम हैरान रह गया. आपको बता दें कि उत्तम का रोल नंबर 3516894 है तो वहीं हरियाणा निवारी उत्तम भारद्वाज का रोल नंबर 3516891 है.

Also Read – मिसाल : 83 करोड़ का घोटाला उजागर करने छाती पर खाई 7 गोलियां, गंवाई एक आंख की रोशनी, फिर भी नहीं डिगे रिंकू सिंह, UPSC पास कर बने IAS

विदेश मंत्रालय में तैनात है उत्तम भारद्वाज

उत्तम भारद्वाज मूल रूप से बुलंदशहर जिले के देवीपुरा के निवासी है. वर्तमान में वो दिल्ली में विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. उत्तम के पिता नवीन कुमार शर्मा विद्युत विभाग में अधिशासी अभियंता हैं और उनकी तैनाती इस समय मुरादाबाद में है, वर्तमान में वह मुरादाबाद के मझोला के बिजली घर की कालोनी में रहते हैं. उत्तम भारद्वाज का UPSC की परीक्षा में यह पहला प्रयास था.

सच सामने आने के बाद उत्तम भारद्वाज पहुंचा अस्पताल

उत्तम को जब सब कुछ क्लीयर हुआ तो वह अस्पताल पहुंच गया, रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उत्तम को हार्ट अटैक आ गया, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी तबीयत अभी ठीक है, लेकिन उसके परिजन अब मीडिया के सवालों से बच रहे है. हालांकि, उत्तम भारद्वार ने अब एक चिट्ठी लिखकर इस बात पर माफी मांगी है.

Also Read – हिम्मत नहीं हारी तो मिली कामयाबी: आयुष ने UPSC में पांचवें प्रयास में हासिल की सफलता, 10 से 12 घंटे रोज करता था पढ़ाई

उत्तम भारद्वाज की लिखी चिट्ठी पढ़िए

उत्तम भारद्वार ने माफी मांगते हुए एक पत्र लिखा है. उत्तम ने लिखा, ‘मैं उत्तम, अपने दिल की गहराइयों के साथ बता रहा हूं कि मुझे दुख है कि मेरी दस्तावेज दारी में रोल नंबर को नोट करते समय मेरी गलती के चलते यूपीएससी सीएससी 2021 में मेरे चयन होने की गलत सूचना फैल गई थी. कृपया मुझे इस गलती के लिए माफ करें.

Also Read -UPSC RESULT: डिप्टी कलेक्टर अनुराधा ने सिविल सर्विस परीक्षा में किया कमाल, IRS अफसर बनना लगभग तय…

सोनीपत की उत्तम बनी हैं आईएएस

हरियाणा के सोनीपत के निमाजपुर गांव निवासी उत्तम भारद्वाज ने यूपीएससी की परीक्षा में 121वां स्थान हासिल किया. उत्तम ने कैमिस्ट्री में MSC कर रखी है. उन्होंने एक साल दिल्ली में रह कर कोचिंग की. तीन साल घर पर रहकर तैयारी की. पिता रामरूप गांव में स्कूल चलाते हैं और मां राजकला गृहणी हैं.

सोनीपत की उत्तम भारद्वाज