मेरठ। भारत सरकार की स्वामित्व योजना के तहत गांवों की आबादी सीमाओं का सर्वे शुरू हो चुका है. मवाना तहसील में 284 गांवों में से अभी तक 25 गांवों का सर्वे हो चुका है. इन गांवों की सत्यापन रिपोर्ट की गलतियों में सुधार के लिए सर्वे ऑफ इंडिया को भेजी जा रही है.
तहसीलदार अजय उपाध्याय ने बताया कि भारत सरकार की एजेंसी सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वे के पहले चरण में आबादी नक्शा और खसरा बनाकर, ड्रोन से सर्वे कर गलियों और आबादी की सीमाओं का निर्धारण किया गया है. सर्वे ऑफ इंडिया ने 25 गांवों का सर्वे कर तहसील में नक्शे जमा कर दिए हैं. नक्शों का सत्यापन तहसील की राजस्व टीम द्वारा कराया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि राजस्व टीम को सत्यापन में जो खामियां मिलेंगी. इसकी सूचना दोबारा सर्वे ऑफ इंडिया को सुधार के लिए भेजी जाएगी. सर्वे ऑफ इंडिया से मिली नक्शों पर संबंधित गांवों में आपत्तियां मांगी जाएगी.