![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आपने अबतक कई तरह की चोरियां यां घटनाएं देखी और सुनी होंगी. चोर अक्सर पैसों, सोने-चांदी समेत कई तरह के सामान की चोरियां करते हैं, लेकिन कभी-कभी चोरी के ऐसे भी मामले में भी सामने आते हैं, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आ रहा है, जहां एक चोर ने अजब-गजब चोरी के वारदात को अंजाम दिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल पूरा मामला ताजगंज थाने की पाश्र्वनाथ प्रेरणा सोसाइटी का है. जहां अजीबोगरीब चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चोरी पैसों, सोने, चांदी या हीरा जवाहरात का नहीं है. बल्कि सूखने के लिए घर के गेट पर टंगे कपड़े की चोरी हुई है.
वायरल वीडियो हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार एक घर के सामने आता है, गेट के सामने स्कूटी खड़ी करता है. इसके बाद इधर-उधर देखने के बाद तेजी से घर की बाउंड्री पर टंगे कपड़ों को समेटता है और स्कूटी की डिग्गी में रखकर रफूचक्कर हो जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक