रायपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र ‘उन्नति विधान – जनघोषणा पत्र’ जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ की तरह उत्तर प्रदेश में भी ‘गोधन न्याय योजना’ को लागू करने की बात कही गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर खुशी का इजहार किया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़े जा रहे विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अहम जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का वरिष्ठ प्रेक्षक (Senior Observer) नियुक्त किया गया है. यही नहीं प्रदेश के मत्री, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. ऐसे में कांग्रेस के घोषणा पत्र में उन्नति के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल का जिक्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव हेतु आज जारी कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र यूपी का उन्नति विधान में “छत्तीसगढ़ मॉडल” का जिक्र हुआ है और पार्टी ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी गोधन न्याय योजना लागू करने का संकल्प लिया है.
इसे भी पढ़ें : गजब! फाइव वर्किंग डे के फैसले पर कर्मचारियों ने उठाया सवाल, कहा- हमने नहीं की थी सरकार से मांग…
मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव हेतु आज जारी कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र #यूपी_का_उन्नति_विधान में “छत्तीसगढ़ मॉडल” का जिक्र हुआ है और पार्टी ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी #गोधन_न्याय_योजना लागू करने का संकल्प लिया है। pic.twitter.com/sVxbhW6CoR
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 9, 2022
Read more : South Korea Issues Fresh Apology After Being Summoned by MEA
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक