लखनऊ। कल से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। पहले दिन सुधाकर सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन होगा। शोकसभा प्रस्ताव के बाद कार्यवाही स्थगित होगी। शनिवार,रविवार को अवकाश के चलते कार्यवाही नहीं होगी। 22 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसी दिन वंदे मातरम पर भी चर्चा होगी। 23 दिसंबर को विधायी कार्य सम्पन्न किए जाएंगे। वहीं 24 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। CM,मंत्रियों-विधायकों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। विधानसभा भवन और आसपास के इलाके को 4 जोन में बांट गया है। 6 कंपनी PAC,ATS की 3 विशेष कमांडो टीमें तैनात है। LIU,BDDS,एंटी-सैबोटाज, डॉग स्क्वायड सक्रिय रहेगा। ट्रैफिक कंट्रोल में 14 निरीक्षक,68 उपनिरीक्षक लगाए गए है। 700 से ज्यादा मुख्य आरक्षी और आरक्षियों की तैनाती की गई है।
READ MORE: प्रत्येक जिले में अन्य राज्यों के…SIR को लेकर अखिलेश यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त और भारत निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, रख दी बड़ी मांग
बता दें कि प्रदेश सरकार 10 से अधिक विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है। सड़क निर्माण, ग्रामीण फोकस, आवास और सड़क निर्माण जैसे मूलभूत सुविधाओं में सरकार का फोकस रहने वाला है। पंचायत चुनाव से पहले होने वाले इस सत्र को राजनीतिक रूप से भी बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर विपक्ष सरकार को जरूरी घेरेगी। बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याएं, महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने का काम करेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें



