लखनऊ। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश बीजेपी की साइबर टीम बनाई गई. इसमें प्रदेश स्तर से बूथ स्तर तक मीडिया टीम का गठन हुआ. इसके साथ ही सोशल मीडिया की माइक्रो लेवल प्लानिंग की है.
भाजपा ने प्रदेश स्तर पर भाजपा ने सोशल मीडिया की टीम में 1 संयोजक और 4 सह संयोजक को नियुक्त किया. इसके बाद सभी 6 क्षेत्रों में 1 संयोजक और 2 सह संयोजक सोशल मीडिया के लिए नियुक्त किया है. इसमें सभी 98 ज़िला संगठनों में 1 संयोजक और 2 सह संयोजक के अलावा 1918 मंडलों में भी सोशल मीडिया संयोजकों की नियुक्त किया है. यही नहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों में सोशल मीडिया के लिए एक-एक संयोजक की नियुक्ति की गई है. 1 लाख 15 हज़ार बूथों पर भाजपा ने एक एक व्हाट्स एप ग्रुप भी बनाया गया.